अटल पेंशन योजना के ग्राहकों को भारी जुर्माना से बचने के लिए 30 सितंबर से पहले अपने एपीवाई खाते को नियमित करना जरूरी है. महामारी के दौरान कुछ राहत प्रदान करने के लिए, सरकार ने जून 2020 तक अटल पेंशन योजना (APY) योगदान के लिए ऑटो-डेबिट सुविधा को निलंबित कर दिया था. जबकि ऑटो-डेबिट सुविधा 1 जुलाई से फिर से शुरू की गई थी, ग्राहकों को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था.  पेनल्टी से बचने के लिए उनके APY खाते को रेगुलराइज करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो लोग बकाया योगदान का पैमेंट करने में सफल नहीं होतें  हैं और 30 सितंबर तक अपने खाते को नियमित करते हैं, उन्हें जुर्माना देना होगा.

जैसा कि अप्रैल की दूसरी छमाही में ऑटो-डेबिट का निलंबन शुरू हो गया था, कई ग्राहकों ने पहले से ही अपने योगदान का पैमेंट किया होगा और उन्हें अपने अकाउंट को नियमित करने की आवश्यकता नहीं होगी. अगली तिमाही (जुलाई-सितंबर) के लिए, ऑटो-डेबिट सुविधा फिर से शुरू हो गई, आपके अकाउंट में कोई योगदान नहीं होगा. यह उन लोगों के लिए है जो APY की ओर तिमाही या अर्ध-वार्षिक योगदान करते हैं.

हालांकि ऐसे सब्सक्राइबर्स को अलर्ट हो जाना चाहिए जो मासिक, तिमाही या छमाही पेमेंट करते आए हैं, और जिनका भुगतान मई या जून में कटता है. ऐसे में पूरी संभावना है कि इन सब्सक्राइबर्स का APY में भुगतान नहीं हुआ हो. क्योंकि यही दो महीने थे जब अटल पेंशन योजना में ऑटो डेबिट सुविधा पूरी तरह से सस्पेंड थी. ऐसे सब्सक्राइबर्स को तुरंत चेक करना चाहिए कि उनकी पेमेंट गई है या नहीं, अगर किश्त नहीं गई है तो उसका भुगतान तुरंत करें ताकि पेनाल्टी से बचा जा सके.

अटल पेंशन योजना में सारी किश्तें समय पर गईं हैं या नहीं, ये चेक करने के लिए APY ट्रांजैक्शन निकालें या इसमें रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालें. इससे ये साफ हो जाएगा कि सब्सक्राइबर की किश्त कब तक कटी है. दूसरा तरीका है मोबाइल SMS अलर्ट को चेक करें. अगर जुलाई में दो बार किश्त कटने का मैसेज हो तो समझ जाएं कि दूसरी पेमेंट बकाया थी और अब वो कट गई. इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए https://npslite nsdl.com/CRAlite/EPranAPYOnloadAction पर जाएं. यहां से सब्सक्राइबर अपना APY स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं. APY मोबाइल ऐप से भी स्टेटमेंट को देखा जा सकता है. APY स्टेमेंट डाउनलोड होने के बाद ये जरूर चेक करें कि आपकी सभी किश्तें कटी हैं या नहीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अटल पेंशन योजना के स्टेटमेंट देखने के बाद अगर पता चले कि 1 जुलाई के बाद से कोई किश्त ऑटो डेबिट नहीं हुई है. तुरंत अपने बैंक से से सलाह मशवरा करें और अपना APY अकाउंट नियमित कराने के लिए कहें.