अटल पेंशन योजना (APY) मई 2015 में शुरू की गई थी. यह योजना 18 से 40 वर्ष के देश के सभी नागरिकों के लिए है. इस योजना के तहत अंशधारकों को 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 रुपये से 5,000 रुपए तक पेंशन की गारंटी मिलती है. हालांकि यह कितनी प्रीमियम भर रहे हैं उस पर निर्भर करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब इसमें एक बदलाव और हुआ है. पेंशन नियामक Pfrda ने बैंकों से कहा है कि APY के अंशधारकों के योगदान की रकम में साल के दौरान किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है. अगर वे ऐसी दरख्‍वास्‍त देते हैं तो उनके प्रीमियम की रकम को घटाया-बढ़ाया जा सकता है. इस पहल का मकसद योजना को और आकर्षक बनाना है. यह व्यवस्था एक जुलाई 2020 से लागू हो गई है.

इससे पहले, अंशधारकों को केवल अप्रैल में ही में प्रीमियम में बदलाव की इजाजत थी. PFRDA के मुताबिक इस व्यवस्था में APY अंशधारक अपनी आय (Income) और एपीवाई प्रीमियम में बदलाव कर सकते हैं. उस रकम को घटा-बढ़ा सकते हैं. 

टैक्‍स छूट

अटल पेंशन योजना के तहत करीब 2.28 करोड़ अंशधारक रजिस्‍टर्ड हैं. APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी.

NPS से अलग

यह योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से अलग है. NPS में 60 साल की उम्र तक जमा राशि के आधार पर पेंशन तय होती है जबकि APY में पेंशन 1,000 से 5,000 रुपये के बीच तय रहती है. पेंशन कितनी बनेगी यह आपकी हर माह जमा होने वाली राशि पर निर्भर करेगा.

Zee Business Live TV

प्रीमियम

आप 18 साल के हैं तो तो 60 साल में 1,000 रुपये मंथली पेंशन के लिए हर महीने 42 रुपये देना होगा. वहीं, 5,000 रुपये पेंशन के लिए 60 साल पूरे होने तक हर महीने महज 210 रुपये जमा कराने होंगे. हालांकि, अगर आप 40 साल के हैं तो 1,000 रुपये के पेंशन के लिए आपको 291 रुपये और 5 हजार पेंशन के लिए 1,454 रुपये हर महीने जमा कराने होंगे. इस दौरान सब्सक्राइबर की मौत होने पर नॉमिनी को 8.5 लाख रुपये पेंशन मिलेगी.