Atal Pension Yojana: अगर आप भी रिटायरमेंट और फ्यूचर प्लानिंग कर रहे हैं, तो अटल पेंशन योजना (APY) सरकार की ओर से चलाई जा रही ये पेंशन स्कीम एकदम कामयाब है. इस स्कीम का संचालन पेंशन रेगुलेटर PFRDA करता है. इस स्कीम पर पेंशन से जुड़े सभी फायदों के लिए भारत सरकार गारंटी देती है. साल 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरूआत असंगठित क्षेत्रों (Scheme For Unorganized sectors) में काम करने वाले लोगों के लिए की गई थी, लेकिन इस योजना में 18 से 40 साल के कोई भी भारतीय नागरिक निवेश (Indian citizen) इन्वेस्ट कर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महीने की 5000 रुपये पेंशन हासिल करना चाहते हैं तो Atal Pension Yojana स्कीम को आप भी ले सकते हैं. 18 साल से ज्यादा और 40 साल की उम्र वाला कोई भी व्यक्ति इस स्कीम को ले सकता है. (Benefits of Atal Pension Yojana) सबसे जरूरी बात ये कि APY स्कीम के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आपके Aadhaar Card से लिंक हो. SBI और निजी क्षेत्र के बैंक भी अटल पेंशन योजना (APY) के खाते खोल रहे हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

हर महीने मिलेगी 5000 रुपये Pension

बता दें दो लोग नौकरी करके ज्यादा नहीं कमा रहे हैं रोजाना फ्यूचर की टेंशन लेकर बैठे हैं. ये स्कीम उन लोगों के लिए ही है, जी हां जो लोग सोच रहे हैं कि उनका 60 साल के बाद खर्च कैसे चलेगा, ये स्कीम उनके लिए परफेक्ट है. (how much pension will i Get in APY) इस स्कीम का फायदा 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र वाले लोग उठा सकते हैं. अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हर महीने पेंशन मिलती है. अगर आप 18 साल के हो चुके हैं तो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. 

मिलते हैं ये बेनिफिट

इन्वेस्ट करने के लिए इसमें आपको अलग-अलग अमाउंट के ऑप्शन दिए जाएंगे. (atal pension yojana ke kya fayde hain) जितना जल्दी आप इन्वेस्ट करना शुरू करेंगे उतना ही कम आपको योगदान करना पड़ेगा. इसको ऐसे समझिए कि अगर आपने 18 साल में निवेश शुरू किया तो 5000 रुपये की मंथली पेंशन के लिए हर महीने 210 रुपये जमा करने होंगे यानी दिन का हुआ 7 रुपये. 30 साल में शुरू करते हैं तो 577 रुपये हर महीने देना होगा और अगर 39 साल के हैं तो 1318 रुपये हर महीने देने होंगे. 

अटल पेंशन योजना (APY) में अगर किसी की भी अचानक से जान चली जाती है तो उसका पैसा डूबेगा नहीं, वो पैसा उसके परिवार को दिया जाएगा. इंसान की जान चली जाने के बाद उसकी पत्नी और पत्नी की भी जान चली जाने के बाद उसके बच्चों को Pension दी जाएगी. इस स्कीम का फायदा लोगों ने सबसे ज्यादा लॉकडाउन में लिया है. PFRDA के मुताबिक National Pension Scheme और Atal Pension Yojana जैसी योजनाओं के अकाउंट होल्डर्स की संख्या 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त के दौरान 23 फीसदी बढ़कर 4.24 करोड़ तक पहुंच गई है. (atal pension yojana ke kya labh hai) अटल पेंशन योजना के अकाउंट होल्डर्स की संख्या में लगभग 33 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई और इसमें 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जोड़े गए.