बुढ़ापे में पेंशन ही बुजुर्गों की ताकत होती है क्‍योंकि इसके जरिए उनके तमाम काम पूरे हो जाते हैं. हर छोटे-बड़े काम के लिए हाथ नहीं फैलाना पड़ता. बुढ़ापे की इस जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana- APY) चलाई जाती है. कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से 40 साल तक की है और जो टैक्‍सपेयर नहीं है, वो सरकार की इस स्‍कीम में कॉन्‍ट्रीब्‍यूट कर सकता है. आपके कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन के हिसाब से आपको पेंशन दी जाती है. अगर आप अपने बुढ़ापे पर हर महीने 5,000 रुपए पाना चाहते हैं तो यहां जानिए इसके लिए आपको हर महीने कितने का निवेश करना होगा. 

18 से 30 साल तक की उम्र के लोग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

18 साल की उम्र पर 210 रुपए महीने 42 साल तक

19 साल की उम्र पर 228 रुपए महीने 41 साल तक

20 साल की उम्र पर 248 रुपए महीने 40 साल तक

21 साल की उम्र पर 269 रुपए महीने 39 साल तक

22 साल की उम्र पर 292 रुपए महीने 38 साल तक

23 साल की उम्र पर 318 रुपए महीने 37 साल तक

24 साल की उम्र पर 346 रुपए महीने 36 साल तक

25 साल की उम्र पर 376 रुपए महीने 35 साल तक

26 साल की उम्र पर 409 रुपए महीने 34 साल तक

27 साल की उम्र पर 446 रुपए महीने 33 साल तक

28 साल की उम्र पर 485 रुपए महीने 32 साल तक

29 साल की उम्र पर 529 रुपए महीने 31 साल तक

30 साल की उम्र पर 577 रुपए महीने 30 साल तक

31 से 40 साल की उम्र निवेश

31 साल की उम्र पर 630 रुपए महीने 29 साल तक

32 साल की उम्र पर 689 रुपए महीने 28 साल तक

33 साल की उम्र पर 752 रुपए महीने 27 साल तक

34 साल की उम्र पर 824 रुपए महीने 26 साल तक

35 साल की उम्र पर 902 रुपए महीने 25 साल तक

36 साल की उम्र पर 990 रुपए महीने 24 साल तक

37 साल की उम्र पर 1087 रुपए महीने 23 साल तक

38 साल की उम्र पर 1196 रुपए महीने 22 साल तक

39 साल की उम्र पर 1318 रुपए महीने 21 साल तक

40 साल की उम्र पर 1454 रुपए महीने 20 साल तक

ऐसे खुलवाएं खाता 

अगर आप भी अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले किसी बैंक में बचत खाता खुलवा लें. अगर आपका पहले से ही बैंक में बचत खाता है तो आपको वहां से योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. फॉर्म में नाम, आयु, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर आदि तमाम जानकारी सही-सही भरें. मांगे गए सभी जरूरी दस्‍तावेज साथ में अटैच करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा करें. इसके बाद आपके सभी दस्‍तावेजों को सत्‍यापित किया जाएगा और अटल पेंशन योजना के तहत आपका खाता खोल दिया जाएगा.

60 से पहले हो जाए आवेदक की मृत्‍यु तो...

अटल पेंशन योजना के मुताबिक अगर इसमें निवेश करने वाले आवेदक की मृत्‍यु किसी बीमारी या दुर्घटना के चलते 60 साल की उम्र पूरी होने से पहले हो जाती है, तो उसकी निवेश की हुई रकम व्‍यर्थ नहीं जाती. ऐसे में उसके जीवनसाथी को पूरे जीवन के लिए पेंशन का लाभ दिया जाता है. अगर आवेदक का जीवनसाथी भी जीवित नहीं है, तो उनके नॉमिनी को एकमुश्त किश्त दी जाएगी जो लगभग 1.70 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक हो सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें