Atal Pension Yojana: रिटायरमेंट के बाद का जीवन आरामदायक और सुकूनभरा बनाने के लिए जरूरी है कि मंथली इनकम का सोर्स बना रहे. इसके लिए रिटायरमेंट प्‍लानिंग नौकरी के शुरुआती दिनों से ही करनी चाहिए. सरकार की तरफ से पेंशन सोसायटी को डेवलप करने और सोशल सिक्‍युरिटी के मकसद से कई स्‍कीम चलाई जा रही है. इनमें से एक स्‍कीम अटल पेंशन योजना (APY) है. इस स्‍कीम में सरकार की तरफ से पेंशन की गारंटी मिलती है. इसमें मिनिमम 1,000 रुपये और मैक्सिमम 5,000 रुपये मंथली पेंशन का प्रावधान है. अटल पेंशन स्‍कीम तेजी से पॉपुलर हो रहा है. 24 जनवरी 2022 तक इस स्‍कीम के सब्‍सक्राइबर की 71 लाख हो चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्‍त राज्‍य मंत्री भगवत कराड ने हाल ही में राज्‍य सभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, ''PFRDA के मुताबिक, वित्‍त वर्ष 2021-22 में 24 जनवरी 2022 तक APY के सब्‍सक्राइबर की संख्‍या 71,06,743 हो गई है. वित्‍त वर्ष 2020 में 68,83,373 और वित्‍त वर्ष 2019 में 57,12,824 APY सब्‍सक्राइबर थे.'' 

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) को यूनिवर्सल सोशल सिक्‍युरिटी सिस्‍टम बनाने के मकसद से मई 2015 में लॉन्‍च किया गया था. खासकर गरीबों और असं‍गठित क्षेत्र के कामगारों और वंचितों को सामाजिक सुरक्षा उपलब्‍ध कराने को ध्‍यान में रखकर इस स्‍कीम को डिजाइन किया गया था. पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) इस स्‍कीम का संचालन करता है. 

5,000 रु तक मंथली पेंशन की गारंटी

अटल पेंशन योजना में 18-40 उम्र के सभी भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं. इसके लिए पोस्‍ट ऑफिस या बैंक में एक सेविंग्‍स अकाउंट होना जरूरी है. इस स्‍कीम में 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और 5,000 रुपये के पांच गारंटीयुक्‍त मंथली पेंशन स्‍लैब हैं. मान लीजिए 18 साल की उम्र में इस स्‍कीम में निवेश शुरू करते हैं, तो 1,000 रुपये की गारंटी पेंशन के लिए मिनिमम मंथली निवेश 42 रुपये, 2,000 के लिए 84 रुपये, 3,000 रुपये के लिए 126 रुपये, 4,000 रुपये के लिए 168 रुपये और 5,000 रुपये के लिए 210 रुपये का कंट्रीब्‍यूशन करना होगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें 

मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं फंड? 

अटल पेंशन योजना में आप मैच्योरिटी से पहले निवेश किए गए फंड को वापस नहीं निकाल सकते. हालांकि, 60 साल की उम्र के पहले अकांउट हो वॉलेंटरी बंद करा सकते हैं. वहीं, सब्‍सक्राइबर की मृत्‍यु हो जाती है मैच्‍योरिटी से पहले विद्ड्रॉल किया जा सकता है. इस योजना में ऐसा प्रावधान है कि अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो फिर उसकी पत्नी/पति इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकते हैं. इसके अलावा, स्‍कीम में सब्‍सक्राइबर की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है, तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.

NPS की तरह टैक्‍स बेनेफिट 

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में 19 फरवरी 2016 को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक निवेशकों को एनपीएस के समान टैक्‍स बेनेफिट मिलता है. इसमें इनकम टैक्स एक्ट 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स डिडक्‍शन मिलता है. इसके अलावा, एनपीएस की तरह 50,000 रुपये तक का अतिरिक्त टैक्स बेनिफिट भी लिया जा सकता है. इस तरह, कुल मिलाकर इस APY में 2 लाख रुपये तक का डिडक्शन मिलता है.