Modi Government Pension Plan : सरकरी पेंशन योजना NSP (New Pension System) और APY (Atal Pension Yojana) ने इस साल झंडे गाड़ दिए हैं. इन पेंशन स्‍कीमों के अंशधारकों की कुल संख्या इस साल जनवरी के अंत में करीब 22 प्रतिशत बढ़कर 4.05 करोड़ पहुंच गई. पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के आंकड़े के मुताबिक एक साल पहले इसी दौरान दोनों योजनाओं से जुड़े अंशधारकों की संख्या 3.33 करोड़ थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PFRDA ने कहा कि सालाना आधार पर यह 21.63 प्रतिशत बढ़ोतरी को बताता है. PFRDA आंकड़े के मुताबिक अटल पेंशन योजना के तहत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 में 31.17 प्रतिशत बढ़कर 2.65 करोड़ पहुंच गयी जो 1 साल पहले इस दौरान 2.02 करोड़ थी. नियामक के अनुसार NPS के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संख्या जनवरी 2021 में 3.74 प्रतिशत बढ़कर 21.61 लाख रही जबकि राज्य सरकार के कर्मचारियों का आधार 7.44 प्रतिशत बढ़कर 50.43 लाख रहा. 

How to open NPS Account : NPS के तहत सभी नागरिक श्रेणी में अंशधारकों की संख्या 31.72 प्रतिशत बढ़कर 14.95 लाख जबकि कॉरपोरेट क्षेत्र में 17.71 प्रतिशत बढ़कर 10.90 लाख पहुंच गई. PFRDA ने कहा कि NPS Lite के तहत एक अप्रैल, 2015 से रजिस्‍ट्रेशन नहीं हो रहा है. इसके अंतर्गत अंशधारकों की संख्या जनवरी 2021 के अंत में 43.07 लाख रही. एनपीएस लाइट उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. PFRDA के मुताबिक 31 जनवरी, 2021 तक कुल पेंशन प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 5,56,410 करोड़ रुपये रही जो सालाना आधर पर 35.94 प्रतिशत बढ़ोतरी को बताता है. 

Atal Pension Yojana Account

How to Open Atal Pension Yojana Account : मोदी सरकार ने 2015 में APY शुरू थी. इसे असंगठित क्षेत्र के लोगों और House Wife के लिए बनाया गया था. 40 साल तक की उम्र में इसका खाता खोला जा सकता है. APY खाते में आप जो भी रकम जमा करेंगे उस पर आपको इनकम टैक्‍स छूट मिलेगी. इस‍के लिए खाते में जमा रकम की रसीद दिखानी होगी. ATAL Pension Yojana खासकर असंगठित क्षेत्र के Workers के लिए है. इस योजना को काफी अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है.

How to Open Atal Pension Yojana Account : इस पेंशन योजना के तहत 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इसमें अंशदान करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद Fix पेंशन रकम या अंशधारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है.

फंड नॉमिनी को भी हो सकता है वापस

How to Open Atal Pension Yojana Account : इसके अलावा अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था है. APY के दो फायदे हैं, पहला पेंशन और दूसरा इनकम टैक्‍स में छूट. यह स्कीम 60 साल की उम्र से लोगों को 1000 से 5000 रुपये तक की मिनिमम गारंटीड मंथली पेंशन देती है.

National Pension System

How to open NPS Account : Wealth Management at Transcend Consultants के मैनेजर कार्तिक झावेरी के मुताबिक NPS में निवेश के दो विकल्प हैं. पहला विकल्प है-एक्टिव मोड, इसके तहत निवेशक हर साल अपने रिटर्न को देखकर इक्विटी और डेट के विकल्पों में बदलाव कर सकता है.

8 फंड मैनेजर करते हैं निवेश

How to open NPS Account : वहीं ऑटो मोड का विकल्प चुनने पर निवेशक के पैसे को 8 फंड मैनेजर हैंडल करते हैं और बाजार की चाल के अनुसार इक्विटी और डेट में बदलाव करते रहते हैं. NPS में निवेश करने पर आयकर की धारा 80CCD के तहत छूट मिलती है.

ऐसे खुलेगा Account

How to open NPS Account : खाता खुलवाने के लिए नए लोगों के लिए Kyc (अपने ग्राहक को जानें) के लिए कोई भी दस्‍तावेज नहीं देना होता है. केवल ऑफलाइन Aadhaar के साथ खाता खोला जा सकता है और उसकी फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें