पैसों की अचानक की जरूरत को पूरा करने के लिए लोग या तो किसी करीबी की मदद लेते हैं या फिर पर्सनल लोन का विकल्‍प चुनते हैं. पर्सनल लोन में उन्‍हें ज्‍यादा दस्‍तावेजों की जरूरत नहीं होती और काम जल्‍दी हो जाता है. लेकिन पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्‍कोर अच्‍छा होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा इसका एक ड्रॉ बैक ये है कि आपको इसमें ब्‍याज भी ज्‍यादा देना पड़ता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अगर आपने भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation-LIC) में पॉलिसी करवाई है, तो आपके पास लोन का एक बेहतर विकल्‍प भी है क्‍योंकि आप इस पॉलिसी पर भी लोन ले सकते हैं. इस लोन की अच्‍छी बात ये है कि इसमें आपके सिबिल स्‍कोर का असर नहीं पड़ता. साथ ही ब्‍याज दरें भी पर्सनल लोन के मुकाबले कम होती हैं. इसके अलावा भी कई अन्‍य फायदे हैं. यहां जानिए इसके बारे में.

लोन लेने के लिए पात्रता

पॉलिसी के बदले लिया जाने वाला यह लोन सिक्योर्ड लोन है क्योंकि इस दौरान आपकी बीमा पॉलिसी को सिक्योरिटी के रूप में गिरवी रखा जाता है. लोन लेने के लिए शर्त ये है कि आपके पास एलआईसी पॉलिसी होनी चाहिए. आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और आपका कम से कम 3 वर्ष तक उस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम जमा होना चाहिए. इसके बाद ही आप उस लोन को लेने के लिए पात्र हो पाएंगे. 

लोन के तौर पर कितनी रकम मिलती है

आपको कितनी लोन राशि ऑफर की जाएगी, यह एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करता है. अगर कोई बीमाधारक पॉलिसी की मैच्योरिटी से पहले ही इसे सरेंडर करता है तो बीमा कंपनी उसे एक निर्धारित मूल्य लौटाती है, जिसे सरेंडर वैल्यू कहा जाता है. आमतौर पर, लोन राशि पॉलिसी वैल्यू की 90% तक होती है. पेड-अप पॉलिसी के लिए, यह राशि पॉलिसी वैल्यू की 85% तक होती है. इस लोन 10-13% तक ब्‍याज दर हो सकती है, जोकि पर्सनल लोन के मुकाबले कम ही है.

सुविधा के हिसाब से दे सकते हैं किस्‍त

इस लोन का एक फायदा ये भी है कि आपको इस लोन पर हर महीने ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती. आपके पास जैसे-जैसे पैसे जमा होते जाएं, आप उसके हिसाब से किस्‍त दे सकते हैं. लेकिन इसमें ब्‍याज जुड़ता रहेगा.हालांकि अगर आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपकी पॉलिसी के मैच्‍योर होने पर लोन का पैसा ब्‍याज के साथ काट लिया जाता है और बचा हुआ पैसा आपको दे दिया जाता है.

इस तरह कर सकते हैं अप्‍लाई 

पॉलिसी के बदले लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्‍लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन के लिए आपको एलआईसी ऑफिस में जाकर केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन करना होगा. वहीं ऑनलाइन अप्‍लाई करने के लिए LIC ई-सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद चेक करें कि आप बीमा पॉलिसी बदले लिए जाने वाले लोन को प्राप्त करने के लिए योग्य है या नहीं. यदि हैं, तो लोन की नियम, शर्तें, ब्याज दरें आदि के बारे में अच्‍छे से पढ़ लें. इसके बाद एप्लीकेशन सबमिट करें और KYC दस्‍तावेजों को ऑनलाइन अपलोड करें.