PAN, Aadhaar Card Alert ! आज पैन और आधार कार्ड देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गए हैं. आधार जहां आपकी पहचान का प्रमुख जरिया बन गया है, वहीं टैक्सपेयर्स और एक्टिव बैंक अकाउंट के लिए पैन कार्ड भी होना आवश्यक है. आपका लगभग सभी पर्सनल डेटा आपके आधार और पैन कार्ड नंबरों से जुड़ा हुआ है. क्या आप जानते हैं कि इन दोनों के जरिए कोई आपका एड्रेस, फोन नंबर और बैंक अकाउंट नंबर के डिटेल्स पता कर सकता है. इसके गलत हाथों में पड़ने से हमेशा धोखाधड़ी की आशंका बनी रहती है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यदि किसी की आपके पैन या आधार कार्ड तक एक्सेस है, तो आशंका है कि आप पहचान की चोरी (identity theft) या बैंक से जुड़े घोटाले के शिकार हो सकते हैं. ये घोटाले और धोखाधड़ी बेहद खतरनाक हैं, लेकिन ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप उनसे बच सकते हैं.

अनजान शख्स से न शेयर करें जानकारी

सबसे पहले यह एनश्योर कर लें कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना पैन या आधार की जानकारी नहीं दे रहे हैं. अगर आधार नंबर किसी के साथ शेयर कर रहे हैं तो पता कर लें कि किस काम के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा. आधार और पैन कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के बाद दोनों को घर लाना न भूलें. अपने डॉक्यूमेंट की सभी डिजिटल कॉपी को अपने पर्सनल कंप्यूटर और फोन से हटा लें. 

CIBIL स्कोर की करते रहें जांच

अपने साथ हर समय पैन या आधार कार्ड की हार्ड कॉपी न ले जाएं. कई जगह अब आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी स्वीकार की जाती है. यदि आपके फोन में इसकी स्कैन कॉपी है तो तुंरत और आसानी से इसको एक्सेस किया जा सकता है. आप समय-समय पर अपने क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (CIBIL) स्कोर की रेगुलर जांच करते रहें. यदि आपके CIBIL पोर्टल में कोई गलत एंट्री है, तो इस बात की आशंका है कि आप धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं. ऐसा होने पर तुरंत अधिकारियों से संपर्क करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें