इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने हजारों कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. उनके राशन मनी भत्‍ते में 7200 रुपए सालाना की बढ़ोतरी कर दी है. रेलवे मिनिस्‍ट्री के लेटर के मुताबिक सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स को 97.85 रुपए राशन अलाउंस मिलता था, जिसे बढ़ाकर 117.29 रुपए किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना हुआ फायदा

रेल मंत्रालय के मुताबिक भत्‍ते में रोजाना के हिसाब से करीब 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानि 600 महीना और 7200 रुपए सालाना.

RPF कर्मी आएंगे दायरे में

रेलवे मिनिस्‍ट्री के लेटर की कॉपी जी बिजनेस डिजिटल के पास है. इसके मुताबिक नॉन गजटेड RPF/RPSF पर्सनल के राशन अलाउंस में करीब 4 रुपए रोजाना की बढ़ोतरी हो गई है.

कितना मिलेगा अलाउंस

अन्‍य शर्तें

रेलवे ने साफ किया है कि राशन अलाउंस की दूसरी शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वह पहले की तरह ही हैं, जो 2009 में लागू की गई थीं.