तमिलनाडु सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है. उनका DA (महंगाई भत्‍ता) 5% बढ़ा दिया है. अब राज्‍य कर्मचारियों को 12 की बजाय 17 प्रतिशत DA मिलेगा. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2019 से लागू होगी. राज्‍य कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर के DA का एरियर भी मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमिलनाडु सरकार का यह आदेश 17 अक्‍टूबर को जारी हुआ है. प्रिंसिपल सेक्रेटरी एस कृष्‍ण्‍न के मुताबिक DA का एरियर तुरंत जारी होगा. इसे ECS के जरिए कर्मचारियों के खाते में तुरंत क्रेडिट कर दिया जाए.

किसे मिलेगा DA

एस कृष्‍णन के मुताबिक DA के हकदार वे ही कर्मचारी होंगे जो फुल टाइमर हैं. पार्ट टाइम कर्मचारी इसके हकदार नहीं होंगे.

टीचिंग स्‍टाफ को भी मिलेगा फायदा

आदेश के मुताबिक DA में बढ़ोतरी टीचिंग स्‍टाफ के लिए भी की गई है. यानि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के गैर शिक्षक भी इसका फायदा पाएंगे. इसमें AICTE इंस्‍टि‍ट्यूट, फिजिकल एजुकेशन डायरेक्‍टर, लाइब्रेरियन, सरकारी सहायता प्राप्‍त पॉलीटेक्निक, स्‍पेशल डिपलोमा इंस्टिट्यूशन, आंगनबाड़ी कर्मचारी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी आएंगे.

25 को बंट सकती है सैलरी

यूपी में भी 14 लाख कर्मचारी को बोनस देने का ऐलान हुआ है. यूपी सरकार ने नॉन गजटेड ग्रुप C और ग्रुप D कर्मचारियों को 7000 रुपए बोनस देने का भी फैसला किया है. यूपी सरकार की यह भी कोशिश है कि दिवाली 27 अक्‍टूबर को पड़ रही है. उससे पहले कर्मचारियों को इस महीने की सैलरी DA के साथ जोड़कर दे दी जाए ताकि त्‍योहार अच्‍छे से मने.