7th pay commission Latest Update: सरकारी कर्मचारियों के लिए सांतवें वेतन आयोग के तहत एक और खुशखबरी है. गुजरात सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार एक अच्छी खबर लेकर आई है. गुजरात में काम कर रहे डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को अब एक और अलाउंस मिलने जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) की सिफारिशों के मुताबिक, गुजरात के सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टर्स और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को नॉन प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) भी दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किन कर्मचारियों को मिलेगा इस भत्ते का लाभ?

गुजरात के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने इस अलाउंस का ऐलान किया है. उन्होंने इसे मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताया है. बता दें कि डॉक्टर्स और टीचर्स लंबे समय से इस अलाउंस की मांग कर रहे थे और राज्य सरकार पर दबाव बना रहे थे. इस फैसले के बाद इन कर्मचारियों की मासिक सैलरी में काफी इजाफा होगा. 

कर्मचारियों को दिया तोहफा

नितिन पटेल की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, उन्होंने गुजरात के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स और मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में इस अलाउंस को मंजूरी दी है. हालांकि इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है.

फैसले पर खुश शिक्षक और डॉक्टर्स

गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ (GMTA) के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश पटेल ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने लंबे समय के बाद हमारी मांगों को पूरा किया है. 

हड़ताल वापस लेने की शर्त पर मिला तोहफा

गुजरात सरकार ने इसी साल मई महीने में सातवें वेतन आयोग के तहत 6 मेडिकल कॉलेज  के शिक्षकों के लिए नॉन प्रैक्टिस भत्ते को मंजूरी दी थी. इसके कुछ महीने बाद उन्हें 8 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के साथ अपनी हड़ताल वापस लेने की शर्त पर इस अलाउंस को मंजूरी दी गई.