यूपी और बिहार के साथ मध्य प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्‍छी खबर है. यूपी और बिहार सरकार ने ऐलान किया है कि वे 24 से 25 अ‍क्‍टूबर के बीच अपने कर्मचारियों के खाते में सैलरी और महंगाई भत्‍ते (DA) की रकम क्रेडिट कर देंगी. अब एमपी में कर्मचारियों, पेंशनर और अन्य कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन दीपावली से पहले देने का फैसला हुआ है. वित्त विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब आएगा पैसा

एमपी के कर्मचारियों को 24 और 25 अक्टूबर को वेतन दे दिया जाएगा. राज्य के वित्त विभाग के उप सचिव अजय चौबे ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि राज्य सरकार ने ट्रेजरी संहिता के तहत फैसला किया है कि अक्टूबर का वेतन, पेंशन और मजदूरी का भुगतान 24 और 25 अक्टूबर को कर दिया जाए.

10 लाख कर्मचारियों में खुशी की लहर

वित्त विभाग ने इस संदर्भ में सभी विभागों, विभाग प्रमुखों और DM को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस निर्णय से लगभग 10 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. आमतौर पर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान दूसरे माह की पहली या दूसरी तारीख तक ही हो पाता है.

यूपी में भी कर्मचारी खुश

इससे पहले यूपी के 16 लाख कर्मचारियों और 6 लाख पेंशनरों को राज्‍य सरकार ने धनतेरस पर अक्‍टूबर महीने की सैलरी देने का ऐलान किया था. फाइनेंस डिपार्टमेंट ने पहले ही प्रयास शुरू कर दिए थे. इसके साथ ही राज्‍य सरकार अपने 8 लाख नॉन गजटेड अफसरों को बोनस भी देगी. बोनस की रकम 7000 रुपए होगी. DA (महंगाई भत्‍ते) का भी ऐलान इस महीने के अंत तक होने का अनुमान है.