मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने राज्य के कर्मचारियों को दीपावली का गिफ्ट (Diwali Gift) दिया है. राज्य की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने कर्मचारियों (government employees) को 7वें वेतनमान की एरियर (arrears) की तीसरी किस्त की 25 फीसदी देने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह राशि दीपावली से पहले कर्मचारियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार के इस फैसले का फायदा  राज्य के 4.37 लाख कर्मचारियों को होगा. बाकी एरियर का भुगतान भी इसी वित्त वर्ष में कर दिया जाएगा. एरियर के भुगतान से सरकारी खजाने पर करीब 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पडे़गा. 

राज्य सरकार ने कर्मचारियों को केंद्र की योजना के तर्ज पर 10,000 रुपये का एडवांस देने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन कर्मचारियों का वेतन 40,000 रुपये महीने से कम है, उनको 10,000 रुपये त्योहार का एडवांस में दिया जाएगा. कर्मचारी इस एडवांस को 31 मार्च तक कभी भी ले सकते हैं. 

पहले भी कर चुके हैं कई योजनाओं का ऐलान

इससे पहले भी शिवराज सिंह चौहान जन कल्याण की कई योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं. 

पिछले महीने सितंबर में मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान राशि के तहत राज्य सरकार की ओर 4,000 रुपये बढ़ाकर देने की घोषणा की थी. किसान सम्मान निधि योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को हर साल 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. केंद्र सरकार द्वारा हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. 

इससे पहले राज्य सरकार ने प्रदेश में बकाया बिजली के बिल माफ करने का ऐलान किया था. 

स्पेशल फेस्टिवल एडवांस

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम (Special Festival Advance Scheme) की घोषणा की थी. इसके तहत सभी कर्मचारियों को 10,000 रुपये बतौर एडवांस दिए जाएंगे. कर्मचारियों को अगले साल 31 मार्च तक यह पैसा खर्च करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

खास बात ये है कि 10,000 रुपये के इस एडवांस पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं वसूला जाएगा और इसकी वापसी भी 10 किस्तों में करनी होगी. 

केंद्रीय कर्मचारियों को प्रीपेड रुपे कार्ड के रूप में यह लोन दिया जाएगा. और इसका इस्तेमाल पीओएस मशीन पर किया जा सकता है.