7th Pay Commission latest news today: मोदी सरकार (Modi Government) लगातार केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) को अच्छी खबरें दे रही है. जुलाई से अब तक लगभग सभी केंद्रीय कर्मचारी और राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में इजाफा हो गया है. हालांकि, एरियर की डिमांड (DA Arrears) को लेकर अभी भी कर्मचारी यूनियन लगातार सरकार से बातचीत कर रही हैं. हाल ही में पेंशनर्स ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर डिमांड की थी कि एरियर के मामले में उ्नहें हस्ताक्षेप करना चाहिए. अब मोदी सरकार ने इंडियन रेलवे के कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. ये वो कर्मचारी हैं, जिन्हें 6th pay commission के तहत सैलरी मिल रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

25 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, एरियर भी मिलेगा

छठा वेतनमान के तहत सैलरी ले रहे सेंट्रल गवर्नमेंट Central Government employee Indian Railways के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) बढ़ाया गया है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है. सरकार के इस फैसले से न कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा इजाफा होगा. सितंबर में बढ़ी हुई सैलरी क्रेडिट होगी. अच्छी बात ये है कि इन कर्मचारियों को जुलाई और अगस्‍त की सैलरी का एरियर भी मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता

जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees DA) के महंगाई भत्ते को 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था. अगस्‍त में मोदी सरकार ने केंद्रीय स्वायत्त निकाय (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (DA hike) भी 25 फीसदी बढ़ाया था. कोरोना महामारी के वक्त महंगाई भत्‍ते को मई 2020 में फ्रीज किया गया था. अब एक-एक करके सभी महकमों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल किया जा रहा है.

164% थी पहले DA की दर

भारतीय रेलवे बोर्ड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर Executive Director, Pay Commission – II एमके गुप्‍ता के आदेश के मुताबिक, इन कर्मचारियों का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का महंगाई भत्‍ता भी फ्रीज था. सरकार ने इन कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 189 फीसद कर दिया है, जो 1 जुलाई 2021 से लागू है. इसके पहले के महंगाई भत्‍ता 164 फीसदी था. यह आदेश सभी Indian Railways Office के लिए है, जो अभी छठे वेतनमान के तहत सैलरी ले रहे हैं.