7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी हो चुका है. 7वें वेतन आयोग के तहत Dearness allowance बढ़ने के बाद अब केंद्र सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों को भी तोहफा दिया है. केंद्र सरकार की ऑटोनोमस बॉडी वाली संस्था (Central Autonomous Bodies) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ा इजाफा किया गया है. इससे उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आएगा. बता दें, इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी अप्रैल 2020 से फ्रीज था, 1 जुलाई से इस पर से रोक हटा दी गई है. 

छठे वेतनमान के तहत मिलता है वेतन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार के इन कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) 25 फीसदी बढ़ाया गया है. अब इनका महंगाई भत्ता 189 फीसदी हो गया है. अभी तक उन्हें महंगाई भत्ता 164 फीसदी की दर से मिल रहा था. नया DA 1 जुलाई 2021 से लागू होगा. हालांकि, डेढ़ साल का कोई एरियर नहीं मिलेगा. फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में डायरेक्‍टर निर्मला देव के बयान के मुताबिक, यह आदेश सभी Central Government Office के लिए जारी किया गया है, जो अभी छठे वेतनमान के तहत सैलरी दे रहे हैं. इस आदेश की कॉपी CAG और UPSC समेत दूसरे विभागों को भेज दी गई हैं.

HRA का भी मिलेगा फायदा

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. महंगाई भत्‍ता (Dearness Allowance) बढ़ने से सैलरी में अच्छा उछाल आया है. महंगाई भत्ते का असर हाउस रेंट अलाउंस (HRA Allowance) पर भी दिखा है. 7th Pay commission के तहत HRA को बढ़ाकर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी किया गया है. X, Y और Z कैटेगरी को शहरों के हिसाब बांटा गया है. X में रहने वाले को अब ज्‍यादा HRA मिलेगा. इसके बाद Y और फिर Z कैटेगरी वालों को HRA का फायदा मिलेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

31 फीसदी होगा DA

वहीं, केंद्रीय कर्मचारियों को अब जून 2021 के महंगाई भत्ते के ऐलान का इंतजार है. जून 2021 के लिए DA में 3 फीसदी का उछाल आना है. इस तरह केंद्रीय कर्मचारियों का DA 31 फीसदी पहुंच जाएगा. जून में आए AICPI के आंकड़ों में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई थी, इससे इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. इसका मतलब है DA 31.18 फीसदी होना चाहिए. हालांकि, राउंड फिगर में यह 31 फीसदी ही रहेगा. जल्द ही सरकार इसका ऐलान कर सकती है.