7th pay commission latest news today: केंद्रीय कर्मचारियों का साल 2020 से अटका पैसा क्या डूब गया है? क्या जिस 18 महीने के DA एरियर का इंतजार इतने लंबे समय से हो रहा था वो अब डूब गया है? जनवरी 2020 से जून 2021 यानि 18 महीने का महंगाई भत्ते का एरियर (DA Arrear) केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं दिया गया है. ये उस डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear payment) है, जब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के चलते महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था. लेकिन, सरकार ने साफ कर दिया है कि इस एरियर देने पर कोई विचार नहीं है. इस खबर से साफ है कि केंद्रीय कर्मचारियों को पैसा मिलने की संभावना खत्म हो गई हैं.

2 लाख से ज्यादा है एरियर की रकम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

जनवरी से जून 2020 तक DA एरियर कितना बनेगा?

केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पेमेंट पर कोई विचार नहीं: सरकार

केंद्र सरकार ने कहा है कि डेढ़ साल की अवधि के लिए किसी तरह का बकाया पेमेंट करने का विचार नहीं है. सूत्रों की मानें तो जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक एरियर का भुगतान (DA Arrear Payment) नहीं होगा. सरकार की तरफ से आए इस बयान से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, यूनियन अब भी इस मसले पर सरकार से नेगोशिएट करने की बात कह रही है.

3 फीसदी और बढ़ेगा DA

AICPI आकंड़ों की मानें तो इसमें 3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA बढ़कर 34 फीसदी तक पहुंच जाएगा. इसका भुगतान भी मार्च की सैलरी में हो सकता है. दरअसल, जनवरी 2022 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का ऐलान होना अभी बाकी है. मार्च में होली के आसपास इसका ऐलान हो सकता है.