7th Pay Commission latest news: महंगाई भत्ता (Dearness allowance) के एरियर को लेकर बड़ा अपडेट है. सरकार ने साफ कर दिया है कि DA arrears के भुगतान पर कोई विचार नहीं है. जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए महंगाई भत्ते के 18 महीने के एरियर को लेकर लगातार मांग उठ रही है. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद थी कि DA Arrears पर सरकार उनकी मांग पर विचार करेगी, लेकिन सरकार पहले भी दो बार इस पर सफाई जारी कर चुकी है. ऐसे में ये मामला अभी भी लटका ही है. आने वाले दिनों में जनवरी 2022 के लिए महंगाई का ऐलान होना है. लेकिन, एरियर पर सहमति बनना मुश्किल है.

बजट के बाद बनेगी बात?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, काउंसिल ने सरकार से डिमांड रखी थी लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. इस विषय में कैबिनेट सेक्रेटरी (Cabinet secretary) से बात की गई है. लेकिन, बजट (Budget 2022) के बाद ही कोई जवाब मिल सकता है. यूनियन की डिमांड है कि इसका वन टाइम सेटलमेंट किया जाए.

उम्मीद नहीं हुई है पूरी तरह खत्म

मिश्रा के मुताबिक, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ JCM की ज्वाइंट मीटिंग होनी है. इसमें एरियर भुगतान (18 months arrears) पर चर्चा हो सकती है. कुछ वक्त पहले पेंशनर्स ने इस मामले में PM मोदी से हस्ताक्षेप करने को कहा था. लेकिन, इसका कोई हल नहीं निकला है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसी स्थिति में इस पर कोई आश्वासन सरकार की तरफ से मिल सकता है.

2 लाख से ज्यादा है एरियर अमाउंट

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा.

जनवरी 2020 से जून 2021 तक DA एरियर कितना बनेगा?

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें