केंद्रीय कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों के बाद अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपने रिटायर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. बोर्ड ने उनकी पेंशन में रिवीजन करने का फैसला किया है. इससे 2006 से पहले रिटायर रेलवे कर्मचारियों की पेंशन बढ़ जाएगी. ये वे पेंशनर हैं, जो 5th CPC (5वें वेतन आयोग) में 6500-10500 रुपए पे स्‍केल के तहत पेंशन पा रहे थे. यह रिवीजन 1 जनवरी 2016 से लागू है. केंद्रीय, रेलवे और राज्‍य कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग 2016 से मिल रहा है.
 
इतने वेतन पर ज्‍यादा फायदा
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी के मुताबिक सरकार ने यह फैसला सभी विभागों में लागू कर दिया है. इससे उन पेंशनरों को ज्‍यादा फायदा होगा, जिनकी रिटायरमेंट के वक्‍त लास्‍ट ड्रॉन सैलरी 17 हजार रुपए महीने से कम रही होगी.
 
ARPAN सॉफ्टवेयर में चढ़ेगा डाटा
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि पेंशनरों के लिए बने अर्पण (ARPAN) सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव कर सभी पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) अपलोड किए जाएं. यानि सभी पेंशनरों की पेंशन रिवाइज कर उसे इस सॉफ्टवेयर में फीड की जाए. 'जी बिजनेस' के पास इस आदेश की कॉपी मौजूद है.
 
फैमिली पेंशन में हुआ यह बदलाव
इस रिवीजन में पेंशन के साथ परिवार पेंशन (Family Pension) भी शामिल है. इसमें 4600 रुपए की ग्रेड पे को करस्‍पॉडिंग ग्रेड पे माना गया है. यह संशोधन उन पेंशनरों के लिए है, जो 5वें वेतन आयोग में रिटायर हुए हैं.
 
पेंशन का नया टेबल जारी
कार्मिक विभाग ने संशोधित पेंशन का कॉनकार्डेंस टेबल भी जारी किया था. टेबल में बताया गया है कि छठे वेतनमान में पेंशन/फैमिली पेंशन के लिए निर्धारित ग्रेड पे 4200 रुपए थी. इसमें बढ़ोतरी की गई है. रिवाइज्‍ड पेंशन भी दी गई है.
 
सभी विभाग लागू करें
बीते हफ्ते प्रयागराज स्थित प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स (Pension) ने तीनों सेनाओं को निर्देश दिया था कि वे अपने यहां 1 जनवरी 2016 से पेंशन रिवीजन को लागू करें.