रेलवे मिनिस्‍ट्री (Railway Ministry) ने रेलवे कर्मचारियों का एक्‍सीडेंट फ्री सर्विस अवार्ड (Accident Free Service Award) की रकम बढ़ाने का फैसला किया है. जो कर्मचारी 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए हैं उन्‍हें इस अवार्ड की रकम 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत मिलेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे डिविजन ने रेलवे बोर्ड को बताया था कि 1 जनवरी 2016 से 28 नवंबर 2018 के बीच रिटायर स्‍टाफ को छठे वेतन आयोग (6th Pay Commission) के तहत अवार्ड की रकम दी गई. हालांकि कुछ स्‍टाफ की यह रकम अभी पेंडिंग भी है. इससे स्‍टाफ के बीच में दोहरे मानदंड अपनाने की मानसिकता आ रही है.

इसके बाद रेलवे बोर्ड ने 1 जुलाई 2017 के बाद रिटायर स्‍टाफ को 7वें वेतन आयोग के तहत अवार्ड की रकम देने का आदेश जारी किया है. रेलवे बोर्ड के लेटर की कॉपी जी बिजनेस के पास है. रेलवे बोर्ड ने कहा कि 1 जुलाई 2017 से 28 नवंबर 2018 के बीच रिटायर स्‍टाफ को अवार्ड रकम रिवाइज कर दी गई है. 

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) के लाखों रेल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग से काफी फायदा हुआ है. उनकी सैलरी में 14% से 26% तक बढ़ोतरी हुई है. सीनियर पदों पर बढ़ोतरी ज्‍यादा हुआ है.

इससे पहले रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के राशन मनी भत्‍ते में 7200 रुपए सालाना की बढ़ोतरी की थी. रेलवे मिनिस्‍ट्री के लेटर के मुताबिक सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, सेंट्रल आर्म्‍ड पुलिस फोर्स को 97.85 रुपए राशन अलाउंस मिलता था, जिसे बढ़ाकर 117.29 रुपए किया जा रहा है.

रेल मंत्रालय के मुताबिक भत्‍ते में रोजाना के हिसाब से करीब 20 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. यानि 600 महीना और 7200 रुपए सालाना. इसके मुताबिक नॉन गजटेड RPF/RPSF पर्सनल के राशन अलाउंस में करीब 4 रुपए रोजाना की बढ़ोतरी हो गई है.