केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सैकड़ों कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट दिया है. इसके तहत उसने सरकारी कैंटीन में काम कर रहे सैकड़ों हलवाई और असिस्‍टेंट हलवाई को 1000 रुपए कुकिंग अलाउंस देने का फैसला किया है. यह इंक्रीमेंट 1 अक्‍टूबर 2019 से लागू है. सरकार ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आदेश के मुताबिक केंद्र सरकार के दफ्तरों में नॉन स्‍टैच्‍युरी डिपार्टमेंटल कैंटीन में काम कर रहे सैकड़ों असिस्‍टेंट हलवाई उर्फ कुक और हलवाई उर्फ कुक को रिस्‍क और हार्डशिप अलाउंस दिया जाना चाहिए. यह अलाउंस 7वें वेतन आयोग की सिफारिश का हिस्‍सा हैं.

आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है. 7वें वेतन आयोग के ढेर सारे भत्‍तों को खत्‍म कर दिया गया था. एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि आयोग ने बेसिक में कई गुना की बढ़ोतरी की थी, इस आधार पर भत्‍तों को खत्‍म किया गया था.

लेकिन बाद में सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर कुछ भत्‍तों को दोबारा शुरू किया है. यह अलाउंस, बोनस और अन्‍य लाभ के रूप में शुरू किए गए हैं. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि रेलवे में रनिंग, वाशिंग और Performance link bonus की शुरुआत हुई. डिफेंस और मेडिकल में भी अलाउंस शुरू किए गए हैं.

हरिशंकर तिवारी ने बताया कि कुकिंग अलाउंस भी रिस्‍क और हार्डशिप से जुड़ा अलाउंस है, जिसे देने के लिए सरकार राजी हो गई है. इससे हरेक कुक को हर माह 1000 रुपए बढ़कर मिलेंगे.