7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल पैकेज देने का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पैकेज को मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक में ये तय किया गया कि सभी राज्य कर्मचारियों को 10 हजार रुपये एडवांस  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक ये सुविधा राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी. ये सुविधा 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी. इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा 10 हजार रुपये का एडवांस पूरी तरह से ब्याज मुक्त होगा. इस फैसले से उत्तर प्रदेश सरकार पर लगभग 1000 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा. मिलेंगे. सरकार के इस ऐलान से सरकारी कर्मचारियों के पास त्योहारों के पास ज्यादा पैसा आएगा जिससे खरीदारी के लिए उनके पास ज्यादा पैसा होगा. सरकार के इस फैसले से अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी.

राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये एडवांस राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए दी जाएगी. एडवांस के तौर पर दी गई राशि की वसूली अधिकतम दस किश्तों में की जाएगी. साथ ही कैबिनेट ने कर्मचारियों को एलटीसी के बदले स्पेशल कैश पैकेज देने का भी फैसला लिया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही कर्मचारियों को 10000 रुपये का एडवांस देने का ऐलान कर चुकी है. केंद्रीय कर्मियों को भी ये एडवांस 10 किश्तों में वापिस करना होगा. लगभग 48 लाख कर्मचारियों को इस स्कीम का सीधा फायदा मिलेगा. इस योजना पर सरकार के करीब 4000 रुपये खर्च होंगे.