सरकार ने DA के साथ 52 लाख सरकारी कर्मचारियों का ट्रैवल अलाउंस (TA) भी बढ़ा दिया है. उन्‍हें अब शहरों और सैलरी के हिसाब से फिक्‍स TA पर 5% DA (महंगाई भत्‍ता) भी मिलेगा. इससे सरकारी कर्मचारी की सैलरी में 540 रुपए से लेकर 4320 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्‍यादा फायदा Tier 1 शहरों के कर्मचारियों को हुआ है. उनकी सैलरी 810 रुपए से 4320 रुपए सालाना बढ़ी है. वहीं Tier 2 और दूसरे शहरों के कर्मचारियों की सैलरी 540 रुपए से लेकर 2160 रुपए सालाना बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे समझें TA का गणित

DA की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड, प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल को बताया कि जब 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था उस समय सरकार ने शहर के हिसाब से TA तय कर दिया था. Tier 1 शहरों में यह न्‍यूनतम 1350 रुपए से लेकर 7200 रुपए महीना है. वहीं छोटे शहरों में यह अलाउंस 900 रुपए महीने से लेकर 3600 रुपए महीना है.

कितना होगा फायदा

आपको बता दें कि सरकार ने TA को 3 सेगमेंट में बांट रखा है. यह कर्मचारियों की सैलरी और शहर की कैटेगरी के हिसाब से अलग है.

देखें कैलकुलेशन

Tier 1 शहर

1. TA = 7200 रुपए महीना अधिकतम (Level 9 और ऊपर के कर्मचारियों के लिए)

इस पर 5% DA = 360 रुपएx12 महीने

फायदा = 4320 रुपए सालाना

कुल TA = 8424 रुपए महीना

2. TA = 3600 रुपए महीना अधिकतम (लेवल 3 से 8 के कर्मचारियों के लिए) 

इस पर 5% DA = 180 रुपएx12 महीने

फायदा= 2160 रुपए सालाना

कुल TA= 4212 रुपए महीना

3. TA = 1350 रुपए महीना अधिकतम (लेवल 1 और 2 के कर्मचारियों के लिए) 

इस पर 5% DA = 67.50 रुपएx12 महीने

फायदा= 810 रुपए सालाना

कुल TA= 1580 रुपए महीना

Tier 2 शहर 

4. TA = 3600 रुपए महीना अधिकतम (Level 9 और ऊपर के कर्मचारियों के लिए) 

इस पर 5% DA = 180 रुपएx12 महीने

फायदा= 2160 रुपए सालाना

कुल TA= 4212 रुपए महीना

5. TA=1800 रुपए महीना (लेवल 3 से 8 के कर्मचारियों के लिए) 

5% DA=90 रुपएx 12 महीने

सालाना फायदा = 1080 रुपए

कुल TA= 2106 रुपए महीना

6. TA= 900 रुपए महीना (लेवल 1 और 2 के कर्मचारियों के लिए) 

5% DA=45 रुपएx12 महीने

सालाना फायदा= 540 रुपए

कुल TA=1053 रुपए महीना

यहां मिलता है पूरा TA

सरकार ने जिन शहरों को पूरा TA देने के लिए चुना है, उनमें Tier 1 शहर हैं. इनमें हैदराबाद, पटना, दिल्‍ली, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, कोच्चि, कोझिकोड, इंदौर, ग्रेटर मुंबई, नागपुर, पुणे, जयपुर, चेन्‍नै, कोयंबटूर, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर और कोलकाता शामिल हैं.