Dearness allowance latest news: केंद्र सरकार ने महापर्व छठ पर सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने छठ के मौके पर (Chhath Pooja) पर BSNL कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा किया है. दरअसल, बीएसएनएल (BSNL employees) के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ा (Dearness Allowance Hike) दिया है. महंगाई भत्‍ता (DA) 1 अक्टूबर से लागू होगा और इसका भुगतान नवंबर 2021 की सैलरी में कर दिया जाएगा. कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) भी बढ़कर (HRA Hike) मिलेगा. BSNL कर्मचारियों को डबल का फायदा होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना बढ़ा Dearness allowance?

BSNL कर्मियों के महंगाई भत्‍ते की रकम 170 फीसदी से बढ़ाकर 179.3 फीसदी कर दी गई है. बोर्ड स्‍तर और बोर्ड स्‍तर से नीचे के सभी कर्मचारियों को नई दरों से महंगाई भत्ते (DA Hike) का भुगतान होगा. DA में 2007 के पे-रिवीजन (basic pay revision) के आधार पर वेतन पाने वाले कर्मचारियों को बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

अक्टूबर में बढ़ाया गया DA

BSNL कर्मचारियों के लिए जुलाई-सितंबर 2021 से बीच DA बढ़ाकर 170.5 फीसदी से 173.8 फीसदी किया गया था. उसके बाद 1 अक्टूबर इसे बढ़ाकर 179.3 फीसदी किया गया है. हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के कुल 1,49,577 कर्मचारियों में से 78,323 कर्मचारियों को स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS-Voluntary Retirement service) दिया गया था.

31 फीसदी हुआ DA

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी अक्टूबर में बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था. इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी. DA और DR में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू की गई है. अब केंद्रीय कर्मचारियों का DA और DR 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो गया है. इससे केंद्र सरकार के 47.14 लाख कर्मचारी और 68.62 लाख पेंशनभोगियों (Pensioners) को फायदा होगा.