सरकारी कर्मचारियों की आज दिवाली हो सकती है. क्‍योंकि सरकार उन्‍हें 3 साल में सबसे बड़े इंक्रीमेंट (Dearness Allowance Increment) का त्‍योहारी गिफ्ट दे सकती है. PM की अध्‍यक्षता में आज शाम 6:30 बजे यूनियन कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Pensioner) के DA में 5% बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM के लौटने के बाद पहली बैठक

'जी बिजनेस' डिजिटल को सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शाम को पार्लियामेंट एनेक्‍सी बिल्डिंग में होगी. PM के अमेरिका से लौटने के बाद यह उनकी पहली कैबिनेट बैठक होगी.

सबसे बड़ी खुशी कैसे

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हशंकर तिवारी ने 'जी बिजनेस' डिजिटल से बातचीत में कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के तहत जब से DA मिल रहा है तब से 5% की बढ़ोतरी कभी नहीं हुई. ज्‍यादा से ज्‍यादा 3% DA बढ़ा है.

चुनाव आयोग की इजाजत

महाराष्‍ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर सरकार को किसी भी नए ऐलान के लिए पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी. इसके बाद ही वह DA या अन्‍य कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

कर्मचारियों में बेचैनी

जनवरी से जून 2019 का DA न बढ़ने से केंद्रीय और राज्‍य कर्मचारियों में बेचैनी है. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि DA बढ़ने का ऐलान सितंबर में हो जाता था लेकिन इस बार अक्‍टूबर आ गया. राज्‍य संयुक्‍त कर्मचारी परिषद के पदाधिकारी आरके वर्मा ने कहा कि इस बार केंद्र में DA बढ़ने में काफी देर हो चुकी है. दो राज्‍यों के चुनाव भी इसका कारण हैं. सरकार बिना मंजूरी कोई ऐलान नहीं कर सकती. लेकिन उम्‍मीद है कि आज इसका ऐलान हो जाए.

कितनी बढ़ेगी सैलरी

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्‍यक्ष हरिशंकर तिवारी ने कहा कि DA में ऐलान का यह सही समय है. केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ने के बाद राज्‍य सरकारें इसे लागू करेंगी. इसमें थोड़ी देर जरूर हुई है. DA अगर 5% बढ़ेगा तो निचले लेवल से सबसे ऊपर स्‍तर के अफसर की सैलरी में 900 रुपए से लेकर 12500 रुपए का इजाफा होगा.

बैठक के दूसरे मुद्दे

बैठक में 1.1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्‍ते (DA) में बढ़ोतरी के ऐलान के अलावा कई दूसरे जरूरी मुद्दे भी प्रॉयरटी में हैं. इनमें कई राज्‍यों में बाढ़ से खराब हुए हालात और इकोनॉमी में चल रही सुस्‍ती शामिल है.