DA Hike News 7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. जनवरी 2022 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) बढ़ने का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बुधवार (30 मार्च 2022) को होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) में DA बढ़ाने पर मंजूरी मिल सकती है. मंजूरी मिलते ही इसे मार्च की सैलरी के साथ अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. महंगाई भत्ते (Central government employee DA) में हुए इजाफे के साथ जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जाएगा. महंगाई भत्ते में कुल 3% का इजाफा होना है. फिलहाल DA 31 फीसदी मिल रहा है.

3% DA बढ़ना है कन्फर्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2022 में महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. इसके बाद कुल DA 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा. महंगाई भत्ते का इजाफा (DA Hike) AICPI आंकड़ों के आधार पर होता है. दिसंबर 2021 में ये आंकड़ा 125.4 पर रहा था. इससे 3 फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है. संसद के बजट सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (MoS Finance Pankaj Chaudhary) ने भी जवाब में साफ किया था कि 3% से ज्यादा DA में बढ़ोतरी का कोई इरादा नहीं है. 3 फीसदी ही महंगाई भत्ता (Mehngai Bhatta) बढ़ाया जाएगा.

सालाना DA बढ़कर होगा 73,440 रुपए

3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 फीसदी पर पहुंच जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को लेवल-3 पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए मिलती है. अगर इस बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन करें तो 34 फीसदी महंगाई भत्ता होने पर सालाना DA 73,440 रुपए हो जाएगा. हालांकि, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना 6,480 रुपए का इजाफा होगा. वहीं, हर महीने 540 रुपए बढ़ेंगे.

18000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए 

2. नया महंगाई भत्ता (34%)                      6120 रुपए/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (31%)                5580 रुपए/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      6120- 5580 = 540 रुपए/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा                      540X12= 6,480 रुपए

6. नया महंगाई भत्ता (34%)                      73,440 रुपए/सालाना

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें