गृह मंत्रालय (MHA) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के कमाडेंट रैंक से ऊपर के कर्मियों को राशन मनी अलाउंस (RMA) दिए जाने पर सहमति दे दी. सीआरपीएफ कर्मियों को अलाउंस तैनाती के हिसाब से दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना मिलेगा अलाउंस

गृह मंत्रालय ने इससे पहले 2 लाख CRPF जवानों को राशन अलाउंस देने का ऐलान किया था. उन्‍हें 22184 रुपए अलाउंस एरियर के रूप में दिए गए थे. कमांडेट से ऊपर के अफसरों का अलाउंस इससे ज्‍यादा होगा.

दिल्‍ली हाईकोर्ट का फैसला

अवर सचिव द्वारा हस्ताक्षरित गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया, "दिल्ली हाईकोर्ट के 10 अप्रैल, 2019 के कमांडेंट रैक से ऊपर के CRPF कर्मियों को उनकी तैनाती पर राशन मनी अलांउस देने के आदेश को लागू करने के प्रस्ताव पर मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के साथ विचार किया है और इस पर सहमति व्यक्त की गई है."

सितंबर में रोका अलाउंस

CRPF अधिकारी विक्रम सिंह द्वारा दायर एक याचिका के जवाब में कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के लिए RMA आदेश का पालन किया जा रहा है. सरकार ने सितंबर में 800 करोड़ रुपये के फंड की मंजूरी में देरी के बाद सीआरपीएफ कर्मियों के लिए भत्ता रोक दिया था.