7th Pay Commission, 7th CPC latest news today: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को इस दिवाली शानदार गिफ्ट मिल सकता है. दरअसल, सरकार कर्मचारियों के लिए एक मेगा दिवाली बोनस देने पर विचार कर रही है. खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार अपने 14 लाख कर्मचारियों को 30 दिनों का दिवाली बोनस देने की घोषणा कर सकती है. इतनी बड़ी संख्या में ये कर्मचारी त्योहार से पहले बोनस (7th Pay Commission, 7th CPC bonus) के साथ-साथ सैलरी में बढ़ोतरी का भी फायदा लेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार ने नॉन गजेटेड अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का भी अनाउंसमेंट किया है. एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संजीव मित्तल की तरफ से जारी किए गए ऑर्डर में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों, कार्य प्रभार कर्मचारियों और सहायता प्राप्त कोचिंग इंस्टीट्यूट, टेक्निकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट और शहरी स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के साथ काम करने वालों को इसका फायदा मिलेगा. कहा जा रहा है कि बोनस की अधिकतम राशि 7000 रुपये होगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, बोनस की घोषणा होने पर राज्य में इन कर्मचारियों को फायदा मिलेगा जिन्हें 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिलती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

खबर है कि थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को भी दिवाली बोनस मिलेगा. कुल बोनस राशि में से 75 प्रतिशत भविष्य निधि (PF) में जमा की जाएगी जबकि शेष 25 प्रतिशत का भुगतान उन्हें कैश में किया जाएगा. कथित तौर पर, इन सभी कर्मचारियों को दिए जाने वाले बोनस पर राज्य के सरकारी खजाने पर लगभग 900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.