18 Months DA Arrear Update: केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से अपने महंगाई भत्ते के एरियर (DA Arrears) का इंतजार है. एरियर जनवरी 2020 से जून 2021 तक बकाया है. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान साल 2020 में महंगाई भत्ते को फ्रीज (Dearness allowance freeze) कर दिया था. जुलाई 2021 में इसे बहाल किया गया. लेकिन, फ्रीज किए गए महीनों का एरियर नहीं दिया गया. कर्मचारी यूनियन ने इसकी मांग उठाई, लेकिन सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र में स्पष्ट किया कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है. पेंशनर्स ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी. इसके बाद फिर अपडेट आया कि दिसंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ चर्चा हो सकती है. लेकिन, अब नया अपडेट सामने आया है.

एरियर के लिए करना होगा इंतजार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के बकाए महंगाई भत्ते के एरियर (18 Months DA Arrear) का इंतजार करना होगा. क्योंकि, बजट तक इस पर कोई फैसला नहीं होगा और उसके बाद ही सरकार के प्रतिनिधियों से कर्मचारी यूनियन की कोई मुलाकात हो सकती है. कर्मचारी यूनियन के मुताबिक, 18 महीने के एरियर (18 Months DA Arrear update) को लेकर उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा की डिमांड है कि सरकार को वन टाइम सेटलमेंट करना चाहिए. इसके लिए सरकार से बातचीत करते रहेंगे.

पे-स्केल के हिसाब से Arrear की मोटी रकम बकाया

18 महीन के DA एरियर को अगर हरी झंडी मिलती है तो एक करोड़ ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आएगी. शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है. वहीं, लेवल-13 (बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) पर एक कर्मचारी का DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का बैठता है. इतना बड़ा अमाउंट मिलने से पेंशनर्स को काफी फायदा मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

DA एरियर कितना बनेगा?

केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.