WB Police Recruitment 2022: पुलिस की नौकरी की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. पश्चिम बंगाल पुलिस में बंपर वैकेसी निकली है. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 1,600 से ज्यादा कांस्टेबल और लेडी कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (29 मई 2022) से शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 27 जून तक wbpolice.gov.in पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के 1,410 पदों को भरा जाएगा. वहीं लेडी कांस्टेबल के 256 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयु, शैक्षणिक योग्यता और भाषा

आवेदक की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 साल से कम और 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग को । सरकार के मौजूदा नियमों/आदेशों के अनुसार छूट दी जाएगी. कोलकाता पुलिस में काम कर रहे होमगार्ड भी ऊपरी आयु सीमा में छूट के लिए एलिजिबिल हैं. हालांकि, कोलकाता पुलिस के तहत सेवारत नागरिक स्वयंसेवकों (Civic Volunteers) के लिए आयु में कोई छूट उपलब्ध नहीं है. कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या इसके समकक्ष से माध्यमिक (10वीं) परीक्षा पास होना चाहिए. उन्हें बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासियों पर यह प्रावधान लागू नहीं होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखेंदेखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

इस लिंक से करें आवेदन