UPTET Result 2020: उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) का रिजल्ट जारी हो चुका है, जिन भी उम्मीदवारों ने यूपीटीईटी की परीक्षा (UPTET Result 2020) दी है. वह अपना रिजल्ट ऑफिशियिल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर चेक कर सकते हैं. विभाग के द्वारा रिजल्ट 7 फरवरी को जारी कर दिया था, लेकिन साइट पर लिंक एक्टिवेट नहीं हुआ ता, जिसके आज यानी 8 फरवरी को एक्टिवेट कर दिया है. अब सभी कैंडिडेट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

90 सवाल होने चाहिए सही

बता दें 8 जनवरी 2020 को यूपीटीईटी का एग्जाम (UPTET examination) आयोजित हुआ था. इस एग्जाम को पास करने के लिए कैंडिडेट को कम से कम 60 फीसदी नंबर लाने होंगे. यानी उम्मीदवारों के 150 में से 90 सवाल ठीक होने चाहिए, जिन भी कैंडिडेट के 90 सवाल ठीक होंगे. वह उम्मीदवार एग्जाम को क्रैक कर लेगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एग्जाम क्रैक करने के लिए 55 में से 55 प्रतिशत स्कोर यानी 150 में से 82 मार्क्स चाहिए होंगे. 

16 लाख उम्मीदवारों ने किया था अप्लाई

यूपीटीईटी के एग्जाम में इस बार लगभग 16 लाख कैंडिडेट ने भाग लिया था, जिसमें से प्राइमरी टीचर पोस्ट के लिए 10.68 लाख और 5.65 लाख उम्मीदवारों ने अपर प्राइमरी पोस्ट के लिए अप्लाई किया था. सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक परीक्षा में प्राथमिक स्तर में 70 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 89 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी असफल हुए हैं. आज रिजल्ट आ चुका है, रिजल्ट जारी होने के एक महीने के अंदर अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ऐसे चेक करें रिजल्ट- 

आइए आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in (http://updeled.gov.in/) पर जाना होगा.
  • यहां पर आपको 'UPTET 2020 result' के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद में कैंडिडेट को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर एंटर करना होगा.
  • लॉगइन करने के बाद आप अपना UPTET का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.