UPSSSC PET Answer Key: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमेटी (UPSSSC) ने 24 अगस्त, 2021 को पीईटी यानी Preliminary Eligibility Test की परीक्षा आयोजित की. UPSSSC PET 2021 की आंसर की जल्द ही यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिलीज की जाएंगी. यूपीएसएसएससी पीईटी 2021 के कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि आधिकारिक प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद अगर उन्हें कोई पूछताछ (queries) करनी है तो वो कर सकते हैं. वहीं UPSSSC PET 2021 के रिजल्ट का डेट इसके बाद जारी किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इस आसान उपाय से उसे चेक कर सकते हैं. ये स्टेप इस तरह है.

स्टेप 1: कैंडिडेट्स को सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉगिन करना होगा. 

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर UPSSSC PET 2021 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.  

स्टेप 3: अगर कैंडिडेट्स किसी तरह की पूछताछ करना चाहते हैं तो उन्हें दिए गए निर्देश को फॉलो करना होगा. वहीं आंसर की जारी होने के बाद query का प्रोसेस जारी किया जाएगा. 

स्टेप 4: इसी के साथ किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा तब ये प्रक्रिया पूरी हो पाएगी. 

आपको बता दें कि UPSSSC PET 2021 की परीक्षा मंगलवार (24 अगस्त, 2021) को दो शिफ्ट में हुई. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई.  

आपको बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके कैंडिडेट्स इस एग्जाम के Question Paper का बुकलेट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें होम पेज के टॉप पर क्लिक करना होगा. फिर नये पेज पर शिफ्ट 1 या शिफ्ट 2 के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नये पेज पर विभिन्न सीरीज के लिंक पर क्लिक करें. इससे सम्बन्धित क्वेश्चन पेपर ओपेन होगा, जिसे उम्मीदवार भविष्य के लिए डाउनलोड या प्रिंट कर पाएंगे. वहीं लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर नजर रखें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें