संघ लोक सेवा आयोग ने संयुक्त रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा के लिए 5 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए एप्लीकेशन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है. जो कैंडिडेट इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को भारतीय नौसेना अकादमी, भारतीय वायु सेना अकादमी, भारतीय सैन्य अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में उनके प्रोफाइल के आधार पर ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद फाइनल सेलेक्शन होगा और चुने गए कैंडिडेट्स को 7 वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी.  

 

ये होगा पे स्ट्रक्चर

  • लेफ्टिनेंट  लेवल 10  51500 से 177500 रुपये
  • कैप्टन लेवल 10 बी, 61300 से 193900 रुपये
  • मेजर लेवल 11, 69400 से 207200 रुपये
  • लेफ्टिनेंट कर्नल, लेवल 12 ए, 121200 से 212400 रुपये
  • कर्नल लेवल 13, 130600 से 215900 रुपये
  • ब्रिगेडियर  लेवल 13 ए, 139600 से 217600 रुपये
  • मेजर जनरल लेवल 14,144200 से 218200 रुपये
  • लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल, लेवल 15, 182200 से 224100 रुपये 

इस तरह करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • यहां UPSC CDS II 2020 लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन के पार्ट 1 में अपनी बेसिक जानकारी डालें
  • भाग दो में अपना परीक्षा केंद्र भरें और फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  • इसे सेव करके प्रिंट ले लें, आगे भी ये काम आएगा

 

ये होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है
  • आईएनए के लिए अप्लाई करते वालों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है
  • AFA के लिए क्लास 12 और इंजीनियरिंग की डिग्री वाले दोनों तरह के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

ये होगी फीस

कैंडिडेट को फॉर्म भरते समय जनरल क्लास को 200 रुपये की फीस जमा करनी होगी. रिजर्व कैटेग्री और महिलाओं को एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.