UPSC Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने 42 पोस्टों पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन मांगी है. इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने के लिए इंजीनियरिंग या एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है. इन पोस्टों के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर रखी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोक सेवा आयोग असिस्टेंट इंजीनियर (quality assurance), फोनमैन (कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग), सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट इन कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, असिस्टेंट प्रोफेसर पद क्लीनिकल हीमैटोलॉजी, इम्यूनो हीमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन, मेडिकल ऑनकोलॉजी एंड निओनैटोलॉजी के पदों को भरा जाना है.

इन पोस्टों के लिए होनी है भर्ती

  • Assistant Engineer (Quality Assurance) Engineering Equipments
  • Foreman (Computer Science)    
  • Senior Scientific Assistant (Computer )    
  • Senior Scientific Assistant (Electrical)
  • Senior Scientific Assistant (Mechanical)    
  • Specialist Grade III Assistant Professor (Clinical Haematology)
  • Specialist Grade III Assistant Professor (Immuno- Haematology and Blood Transfusion)
  • Specialist Grade III Assistant Professor (Medical Oncology)    
  • Specialist Grade III Assistant Professor (Neonatology)    

आयोग ने हर पोस्ट के लिए रिक्तियों की संख्या और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी है. ऐसे में आवेदन करते समय इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. आवेदन करने के पहले भर्ती नोटिफिकेशन या विज्ञापन अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन 

https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php

इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं अप्लाई

upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।