उत्‍तर प्रदेश में 69000 टीचरों की भर्ती के लिए सरकार ने एक लिस्‍ट जारी कर दी है. सरकार का कहना है कि यह लिस्‍ट फाइनल नहीं है. अभी सिर्फ 67867 सहायक अध्यापकों के सेलेक्‍शन की लिस्‍ट आई है. आवेदक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  पर पूरी लिस्ट देख सकते हैं. काउंसलिंग 3 से 6 जून के बीच होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काउंसलिंग प्रोसेस

बेसिक शिक्षा परिषद के मुताबिक काउंसलिंग लिस्‍ट में शामिल होने का मतलब यह नहीं है कि चयन पक्का है. 

काउंसलिंग में जरूरी दस्तावेज

> सभी डिग्री दो सेट में Self attested फोटोकॉपी

> 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 

> सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से आवेदन शुल्क (जनरल, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 और विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर आना होगा

> काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर यह घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं. जिले में अप्‍वाइंटमेंट के बाद inter district ट्रांसफर की डिमांड नहीं करेंगे.

बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में 69000 असिस्‍टेंट टीचरों (Assistant teacher) की भर्ती का मामला Allahabad highcourt में चल रहा था. सरकार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad court) की लखनऊ बेंच ने आदेश दिया था कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाए. इसके बाद Cm yogi aadityanath ने इस भर्ती प्रक्रिया को 1 हफ्ते में पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया है.

Zee Business Live TV

दरअसल, राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती में कटऑफ (Cutoff) बढ़ाने का फैसला किया था. इस मामले में फैसला देने के साथ कोर्ट ने शिक्षकों के दाखिले को 3 महीने के भीतर पूरा करने को कहा है. कोर्ट ने राज्य सरकार के कटऑफ (सामान्य के लिए 65 फीसदी और कोटे वालों के लिए 60 फीसदी अंक) पर मुहर लगा दी है. 

अदालती सुनवाई के चलते मेरिट में देरी

कोर्ट में सुनवाई जारी रहने के कारण अधिकारियों को मेरिट लिस्‍ट जारी करने में देरी हुई. कोर्ट ने फैसले की तारीख 3 जून तय की है. इसके बाद मेरिट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई. शासन से इजाजत मिलने के बाद रात 10 बजे मेरिट लिस्ट जारी की गई.