उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Uttar Pradesh Yogi government) ने बड़ा ऐलान किया है. योगी सरकार ने UP रोडवेज में लम्बे समय से संविदा पर काम कर रहे ड्राइवरों और कंडक्टरों को स्थाई सरकारी नौकरी (permanent government jobs) देने का ऐलान किया है. ऐसे में यूपी रोडवेज (UP Roadways) में काम करने वाले इन कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1997 में शुरू हुई थी संविदा की व्यवस्था (Contract arrangement started in 1997)

परिवहन निगम में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी. अब परिवहन निगम यह नियुक्तियां खुद करता है. ऐसे में योगी सरकार यूपी रोडवेज 1468 संविदा चालकों और परिचालकों को तोहफा देने जा रही है. करीब 22 साल से रोडवेज में सेवाएं दे रहे संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार नियमित करने का जा रही है. नियमित होने वाले कर्मचारियों में 1200 संविदा ड्राइवर हैं जबकि 268 संविदा कंडक्टर शामिल हैं.

22 साल से कॉन्ट्रैक्ट पर कर रहे हैं काम (working on contract for 22 years)

रोडवेज के 1468 कर्मचारी (roadways employees), जिन्हें सरकार नियमित (regularize) करने जा रही है, ये अपनी सेवाएं यूपी रोडवेज (UP Roadways) को 22 सालों से दे रहे हैं. नियमितीकरण का लाभ उन्हीं कर्मचारियों को मिल रहा है, जो दिसंबर 200 तक नियुक्त हुए थे. ये सभी कर्मचारी लखनऊ के चारबाग (Charbagh) - कैसरबाग (Kaiserbagh) और अवध डिपो (Awadh depots) में काम कर रहे थे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

महिला कर्मचारियों को भी मिलेगा फायदा (Women employees will also get benefit)

नियमित होने वाले कर्मचारियोंn (regular staff) में कई महिला कंडक्टर (women conductors) भी शामिल हैं. परिवहन निगम (Transport Corporation) में एजेंसी के माध्यम से संविदा पर चालक रखने की व्यवस्था 1997 से शुरू हुई थी. अब परिवहन निगम यह नियुक्तियां खुद करता है. संविदा से नियमित कर्मचारी (government facilities) के तौर पर नियुक्त किए जाने से कर्मचारियों को सभी सरकारी सुविधाओं का फायदा मिल सकेगा. वहीं इन्हें वेतन भी सरकारी की ओर से लागू किए गए वेतन आयोग (Pay Commission) के तहत मिल सकेगा.