UKSSSC Recruitment 2021 latest news in hindi: उत्तराखंड एग्रीकल्चर (Assistant Agriculture Officer) फील्ड के उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) ने एग्रीकल्चर (Assistant Agriculture Officer) पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी (UKSSSC Recruitment 2021) के तहत 423 पोस्ट पर भर्तियां की जानी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. 5 अक्टूबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. 18 नवंबर 2021 तक इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ताओं को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानें योग्यता, आयु सीमा और फीस

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से एग्रीकल्चर, बॉटनी या हॉर्टिकल्चर विषय से ग्रेजुएशन करने वाले छात्र इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 43 साल रखी गई है. एप्लीकेशन फीस जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपये जबकि एससी एसटी के लिए 150 रुपए रखी गई है. 

जानें किस पद पर है कितनी वैकेंसी

पद: सहायक कृषि अधिकारी  (AAO) Class III

पदों की संख्या: 188

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -4

पद: औद्योगिक विकास विंग पर्यवेक्षक Class III 

पदों की संख्या: 181

सैलरी: 35400 - 112400 / - स्तर -6

पद: चारा सहायक समूह II (पशुपालन विभाग)

पदों की संख्या: 03

सैलरी: 29200 - 92300 / - स्तर -5

पद: चारा सहायक समूह III (पशुपालन विभाग)

पदों की संख्या: 02

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -4

पद: सहायक खाद्य निरीक्षक (खाद्य प्रकाशन शाखा समूह II)

पदों की संख्या: 01

सैलरी: 29200 - 92300 / - स्तर -5

पद: सीनियर मिल्क इंस्पेक्टर

पदों की संख्या: 03

सैलरी: 35400 - 112400 / - स्तर -6

पद: उद्यान विकास शाखा कक्षा II

पदों की संख्या: 26

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -5

पोस्ट: सहायक मशरूम विकास अधिकारी

पदों की संख्या: 03

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -5

पद: सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी / मधु विकास निदेशक

पदों की संख्या: 02

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -5

पद: सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (बागवानी विज्ञान)

पदों की संख्या: 03

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -5

पद: सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (वनस्पति विज्ञान)

पदों की संख्या: 03

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -5

पद : मशरूम पर्यवेक्षक

पदों की संख्या: 04

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -4

पद: लैब असिस्टेंट (बॉटनी)

पदों की संख्या: 04

सैलरी: 25500 - 81100 / - स्तर -4