UIDAI Recruitment 2021: अगर आप भारत के नागरिकों को आधार कार्ड प्रदान (Aadhaar Card) करने वाली नोडल एजेंसी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) में जॉब करना चाहते हैं, तो आपके पास एक अच्छा मौका है. UIDAI में विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इसकी जानकारी UIDAI ने एक ट्वीट कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI ने एक ट्वीट में कहा, "UIDAI अपनी टीम को मजबूत करने के लिए उत्साही पेशेवरों की तलाश कर रहा है. विभिन्न पदों के लिए प्रतिनियुक्ति (विदेश सेवा अवधि) के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन करने से पहले कृपया निर्देशों को ध्यान से पढ़ें."

 

किन पदों पर है वैकेंसी

UIDAI ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि उसके नई दिल्ली मुख्यालय में विभिन्न पदों पर वैकेंसी है. जिसमें उपनिदेशक पद पर 4, अनुभाग अधिकारी  पद पर 8, उप निदेशक (प्रोद्योगिकी) पर पर 1, सहायक निदेशक (प्रोद्योगिकी) पद पर 1, वरिष्ठ लेखा अधिकारी पद पर 1, सहायक लेखा अधिकारी पद पर 1, निजी सचिव पद पर 6 और कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी पद पर 1 भर्ती होनी है. 

इसके अलावा UIDAI ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में सहायक महानिदेशक पद पर रिक्तियां निकाली है. जिसमें नई दिल्ली मुख्यालय में 3, भोपाल कैंप कार्यालय में 1, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय में 2, भुवनेश्वर कैंप कार्यालय में 1, बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में 1, तिरुवनन्तपुरम कैंप कार्यालय में 1, गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय में 2, रांची क्षेत्रीय कार्यालय में 1, पटना कैंप कार्या में 1, कोलकाता कैंप कार्यालय में 1, गांधीनगर कैंप कार्यालय में 1 पद खाली है. इसके अलावा बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में महानिदेशक (प्रोद्योगिकी) पद पर 2 रिक्तियां हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अप्लाई करने की लास्ट डेट

UIDAI की जानकारी के मुताबिक इच्छुक कैंडीडेट्स विभिन्न क्षेत्रीय और कैंप कार्यालयों में सहायक महानिदेशक पद और महानिदेशक (प्रोद्योगिकी) पद के लिए 28 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए लास्ट डेट 26 नवंबर, 2021 है.

प्राइवेट कैंडीडेट्स नहीं कर सकते अप्लाई

UIDAI द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ये सभी पोस्ट प्रतिनियुक्ति के आधार (Deputation Basis) पर होनी है. इसलिए प्राइवेट कैंडिडेट्स इन भर्तियों में शामिल नहीं हो सकत हैं. 

कैसे भरें आवेदन

UIDAI ने बताया कि इच्छुक कैंडिडेट्स तय प्रोफॉर्मा में अपना एप्लिकेशन भरकर सहायक महानिदेशक (एच आर), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), चतुर्थ तल, बंगला साहिब मार्ग, काली मंदिर के पीछे, गोल मार्केट, नई दिल्ली 110001 को भेजा जा सकता है. 

अप्लाई करने के लिए विस्तृत जानकारी पाने हेतु कैंडिडेट्स UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.