TSRTC Recruitment 2022 Notification Out: तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (Telangana State Road Transport Corporation) में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक काम की खबर सामने आ रही है. TSRTC ने 300 से अधिक पदों पर नौकरियां निकाली है, जिसके लिए ऑफिश्यली वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले यहां नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 जून 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.टीएसआरटीसी भर्ती 2022 नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों के पास अधिसूचना में उल्लिखित अतिरिक्त योग्यता के साथ इंजीनियरिंग के किसी भी विषय में बीई/ बी.टेक/ डिप्लोमा सहित कुछ शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

इन बातों का रखना होगा ध्यान

नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें पहले www.mhrdnats.gov.in NATS पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को आगे की प्रक्रिया के लिए एलिजबेल माना जाएगा.चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग तेलंगाना स्टेट के अलग-अलग शहरों में की जाएगी.

जानें कहां निकली है कितनी वैकेंसी

तेलंगाना स्टेट के अलग-अलग शहर में भर्तियां निकाली गई है. जैसे हैदराबाद रीजन- 51 पद, सिकंदराबाद रीजन- 36 पद, महबूबनगर रीजन- 27 पद, मेडक रीजन- 24 पद, नलगोंडा रीजन- 21 पद, रंगा रेड्‌डी रीजन- 24 पद, आदिलाबाद रीजन- 18 पद, करीमनगर रीजन- 30 पद, खम्मम रीजन- 18 पद, निजामाबाद रीजन- 18 पद, वारंगल रीजन- 27 पद, एनओयू- 9 पद पर नई भर्तियां होनी है.