TSPSC notification 2022: तेलंगाना राज्य में परिवहन विभाग में कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के पास यहां नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने इस जॉब को लेकर एक ऑफिश्यली नोटिफिकेशन जारी किया है. अप्लाई करने से पहले उम्मीदवारों के लिए इस नोटिफिकेशन को पढ़ना बेहद जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर नौकर से जुड़ी सभी जानकारी को हासिल कर सकते हैं. इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत पांच अगस्त से कर दी जाएगी. एक महीने तक इन पदों के लिए अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने की आखिरी डेट 5 सितंबर रखी गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

जानें कौन कर सकता है नौकरी के लिए अप्लाई

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (3 साल का कोर्स) में डिप्लोमा होना भी जरूरी है. वहीं ड्राइविंग के लिए अधिकृत वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाले इस नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 

इतना देना होगा आवेदन शुल्क, इस तरह होगा चयन

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क 200 रुपये देने होंगे. इसके अलावा परीक्षा शुल्क 120 रुपये के रूप में लिया जाएगा. बता दें कि उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (CBRT) / ऑफलाइन OMR आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा.उम्र की बात करें तो इस जॉब के लिए आयुसीमा 21 से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.