तमिलनाडु के टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टीचर ट्रेनिंग एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है. तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.trb.tn.nic.in पर इस रिजल्ट को देखा जा सकता है. TET के दूसरे एग्जाम में 3,79 लाख स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. TET के एग्जाम-1 और 2 का आयोजन 8 और जून को किया गया था. एग्जाम-1 का रिजल्ट 11 जुलाई को ही घोषित कर दिया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचरों की भर्ती के लिए तमिलनाडु टीचर भर्ती बोर्ड ने ऑफलाइन एग्जाम का आयोजन किया था. बोर्ड ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में टीचरों की भर्ती के लिए यह एग्जाम लिया है. कक्षा 1 से 5 तक की कक्षा के टीचरों के लिए एग्जाम-1 और कक्षा 6 से 8 तक के टीचरों के लिए एग्जाम-2 का आयोजन किया गया था. 

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

टीईटी (टेट) एग्जाम-2 का रिजल्ट देखने के लिए www.trb.tn.nic.in पर लॉगइन करें.

लॉगइन करने के बाद इसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.

यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.

वेबसाइट का नया पेज खुलने के बाद डेसबोर्ड पर क्लिक करें.

डेसबोर्ड पर आपके सामने रिजल्ट का पेज खुल जाएगा.

अगर आप अपना यूजर आईडी भूल गए हैं तो Forgot User ID पर क्लिक करें.

यहां अपना रजिस्टर्ड ईमेल डालकर सबमिट कर दें.

आपके ईमेल पर नई यूजर आईडी भेज दी जाएगी.