Jobs in Telecom Sector: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस साल के अंत तक टेलीकॉम सेक्टर में बंपर नौकरियां निकलने वाली हैं. दूरसंचार सचिव के राजारमण ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बात की जानकारी दी कि दूरसंचार नीति के मुताबिक, साल के अंत तक 1 करोड़ सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट (Wi-fi hotspot) लगाने से 2-3 करोड़ रोजगार पैदा होने की संभावना है. ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (Broadband India Forum) के एक कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार सचिव ने यह बात कही. इतना ही नहीं दूरसंचार सचिव ने वाई-फाई टूल निर्माताओं से कहा कि पीएम की वाई-फाई एक्सिस नेटवर्क इंटरफेस योजना के विस्तार के लिए वाई-फाई प्रोडक्ट्स की कीमतों को कम पर ध्यान दिया जाए. 

अबी 56,000 से ज्यादा Wi-fi hotspot

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम-वाणी योजना के तहत देशभर में अबतक 56,000 से ज्यादा वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाए जा चुके हैं. राजारमण के मुताबिक, मैन्यूफैक्चर्स को ज्यादा संख्या में पीएम-वाणी कार्यक्रम से जुड़ना चाहिए. इसी मौके पर बीआईएफ ने मेटा (फेसबुक) के साथ, साझेदारी में बीआईएफ कनेक्टिविटी एक्सिलेटर प्रोग्राम को शुरू करने का भी ऐलान किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या है BIS कनेक्टिविटी प्रोग्राम

दूरसंचार सचिव का कहना है कि लोकल कम्यूनिटी पूरे दिल से पीएम-वाणी योजना में शामिल हो. वहीं स्थानीय उद्यमियों को विशेष रूप से स्थानीय केबल ऑपरेटरों, इंटरनेट सेवा प्रोवाइडर, पर्यटन ऑपरेटरों आदि को आगे आने और देशभर में WANI पहुंच बिंदुओं को बढ़ाने में खुशी होगी.