UP me teacher ki Naukri: अगर आप भी शिक्षक के पद पर सरकारी नौकरी खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. उत्तर प्रदेश में अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 5000 पदों पर टीचर्स रिक्रूटमेंट होगा. यह वह पद हैं जो 69000 शिक्षक भर्ती के दौरान खाली रह गए थे. अब इनपर भर्ती की कवायद शुरू हो रही है. जल्द ही शासन की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो फेज में हो सकती है काउंसलिंग (Counseling can be done in two phases)

बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते इसकी काउंसलिंग दो फेज में हो सकती है. शिक्षक भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसके बाद, कैंडिडेट्स को मेरिट लिस्ट के आधार पर ये पद दिए जाएंगे.

वेटिंग लिस्ट कैंडिडेट्स की काउंसलिंग (Counseling of waiting list candidates)

हमारी सहयोगी वेबसाइट जी न्यूज के मुताबिक, पंचायत चुनाव की आचार संहिता और कोरोना संक्रमण की वजह से अभी तक इसपर फैसला नहीं लिया जा सका था. हालांकि, इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. 5000 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए वेटिंग लिस्ट से कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. 15 मई के बाद इसका आदेश भी जारी किया जा सकता है. इसके बाद एप्लीकेशन लेटर्स मांगे जाएंगे और फिर काउंसिलिंग होगी. याद हो, इसके लिए मार्च में भी एक बार घोषणा की गई थी, लेकिन आदेश लागू होने तक कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली थी.  

बता दें कि कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन काउंसलिंग की मांग की थी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे माना नहीं. विभाग का कहना है कि काउंसलिंग ऑफलाइन ही होगी, लेकिन जहां रिक्तियां होनी हैं, वहां 2-3 फेज में काउंसलिंग कराई जाएगी. एक समय में 5 कैंडिडेट्स ही बुलाए जाएंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee BusinessApp:पाएं बिजनेसशेयरबाजारपर्सनलफाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप