Teachers Jobs: अगर आपने शिक्षक बनने की ट्रेनिंग ली है और आप नई नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए राहत की खबर है. ओडिशा में शिक्षकों के लिए 11 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने डीएसई ओडिशा शिक्षक भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप शिक्षक हैं और यहां अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट  dseodisha.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी से शुरू होंगे और 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेंगे. 

मार्च 2022 में होगी ऑनलाइन परीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस भर्ती में अलग-अलग विषयों के लिए टीजीटी और अन्य पदों पर 11000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि ये भर्ती हिंदी शिक्षक, संस्कृत शिक्षक, तेलुगु शिक्षक और फिजिकल एजुकेशन शिक्षकों की कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. बोर्ड ने मार्च 2022 के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा निर्धारित की है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

SSC CGL Exam 2021: कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए ssc.nic.in के जरिए करें अप्लाई, चेक करें योग्यता और लास्ट डेट

कौन कर सकता है आवेदन?

अगर आप ओडिशा में निकली इन शिक्षक भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. आवेदकों की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए. 

आवेदन के लिए कितना देना होगा शुल्क?

यहां अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे.