Job Alert for Freshers: नौकरी की तलाश में बैठे MBA फ्रेशर्स के लिए खुशखबरी है. टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ काम करने का उन्हें बेहतरीन मौका मिलने वाला है. कंपनी ने पूरे भारत से MBA फ्रेशर्स के लिए वैकेंसी निकाली है. दिग्गज IT कंपनी TCS की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 9 अक्टूबर, 2021 तक का समय है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TCS ने जॉब वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि साल 2022-23 की हायरिंग प्रोसेस के लिए वह हर कैटगरी के मैनेजमेंट कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी लेकर आए हैं, जिसमें 2020, 2021 और 2022 में पास हुए कैंडीडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए टेस्ट डेट की अनाउंसमेंट वह जल्द करेंगे.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

योग्यता

TCS के नोटिफिकेशन के मुताबिक कैंडिडेट्स का 18 साल से लकर 28 साल की आयु के बीच होना चाहिए. कैंडिडेट्स के पास अपने सभी जरूरी मार्कशीट और सर्टिफिकेट होने चाहिए. वैकेंसी से जुड़े सभी जरूरी कम्यूनिकेशन के लिए कैंडिडेट्स को TCS iON पर विजिट करना होगा. 

कैसे करें अप्लाई

  • TCS की इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को TCS Next Step Portal पर विजिट करना होगा.
  • इसके बाद उन्हें खुद को TCS MBA Hiring के लिए रजिस्टर करना होगा.
  • अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ज यूजर हैं, तो लॉगिन करके 'Apply For Drive' पर क्लिक करें.
  • अगर आप रजिस्टर्ज यूजर नहीं हैं, तो रजिस्टर करके IT कैटेगरी में आगे बढ़ें.
  • इसके बाद आपको टेस्ट मोड को रिमोट करके Apply पर क्लिक करना है. 
  • अपने एप्लिकेशन को आप इस पोर्टल के जरिए ट्रैक भी कर सकते हैं. जिसके लिए आपको Applied for Drive पर विजिट करना होगा.

इन बातों का रखें ध्यान 

TCS ने MBA फ्रेशर्स को कहा कि इस वैकेंसी को लिए अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. TCS सभी कैंडिडेट्स को जॉब से जुड़े सारे अपडेट TCS iON पर ही देगा. इसके अलावा TCS किसी भी कैंडिडेट्स को अन-ऑफिशयल मेल आईडी से संपर्क नहीं करती है और न ही TCS इसके लिए कैंडिडेट्स से किसी भी तरह की डिपॉजिट की मांग करती है.