SBI Clerk Mains Admit Card 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से क्लर्क भर्ती की मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यानी कि जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है, वो एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि 21 सितंबर 2021 प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था. 

एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने भी प्रीलिम्स परीक्षा पास की है तो आप आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर विजिट करके अपना एडमिट कार्ड (SBI Clerk Mains Admit Card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 27 अप्रैल 2021 को क्लर्क की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की थी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास 20 मई 2021 तक अप्लाई करने का समय था और इस वैकेंसी के लिए 29 जून 2021 को एडमिट कार्ड को जारी किए गए थे. वहीं परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया गया था. बता दें कि एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 1 और 17 अक्टूबर का आयोजित होगी.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले ibpsonline.ibps.in वेबसाइट पर जाएं
  • होम पेज पर Recruitment of Junior Associates के लिंक पर क्लिक करें
  • अब Online Main Exam Call Letter के लिंक पर क्लिक करें
  • लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ वर्थ की मदद लें
  • लॉगिन होते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
  • यहां से इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करके रख लें

ऐसे होगा मेंस एग्जाम का पैटर्न

एसबीआई मेंस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको मोटे तौर पर 4 विषयों की खास तैयारी करनी है. इसमें रिजनिंग और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से 50 सवाल पूछे जाते हैं, जो कि 60 अंकों के होते हैं.  इसके अलावा इंग्लिश विषय से 40 सवाल पूछे जाते हैं, जो 40 नंबर के होते हैं. इसके अलावा QA से 50 अंकों के 50 सवाल पूछे जाते हैं. वहीं फाइनेंशिलय अवेयरनेस से भी सवाल परीक्षा में पूछे जाते हैं.  बता दें कि मेंस परीक्षा 2 घंटे की होती है.