SSC ने जारी किया बचे हुए एग्जाम का शेड्यूल, यहां देखें नई डेट शीट
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और CAPFs का (पेपर-1) एग्जाम 29 सितंबर, 1 और 5 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा.
कोरोना संकट से उपजे हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. एजुकेशन और कंपटीशन एग्जाम्स का शेड्यूल भी पटरी पर लौट रहा है. इस कड़ी में एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने पेंडिंग परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये एग्जाम अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में कराए जाएंगे.
नए एग्जाम शेड्यूल के बारे में एसएससी ने अपनी वेबसाइट ssc.nic.in नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इस नोटिस में कई लॉकडाउन के चलते रद्द हुए एग्जाम का शेड्यूल दिया गया है.
इन एग्जाम की पूरी डेट शीट की पीडीएफ फाइल इस एसएससी वेब लिंक से हासिल की जा सकती है.
इन तारीखों को होंगे एग्जाम
कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल एजुकेशन (टियर 1) का एग्जाम 17, 21, 24 और 27 अगस्त को कराया जाएगा.
जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) का एग्जाम 1 और 4 सितंबर को आयोजित कराए जाएंगे.
सेलेक्शन पोस्ट (Selection Post) एग्जामिनेशन- फेज-VIII का आयोजन 7 से 9 सितंबर तक कराया जाएगा.
ग्रेड सी और डी के स्टोनोग्राफर के लिए एग्जाम 10 से 12 सितंबर को कराया जाएगा.
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और CAPFs का (पेपर-1) एग्जाम 29 सितंबर, 1 और 5 अक्टूबर को आयोजित कराया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर और हिंदी प्राध्यापक का एग्जाम 6 अक्टूबर को होगा.
सीजीएल (Combined Garduate Level) (टियर - II) की परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर के बीच होने जा रही है.