SSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. SSC ने 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 31 दिसंबर है. इसके जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स के पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. तो चलिए जानते हैं इसको लेकर डीटेल.

ये रहा नोटिफिकेशन लिंक ये है महत्वपूर्ण डेट्स इस दिन से शुरु है ऑनलाइन आवेदन-24-11-2023 ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समय-31-12-2023 रात 11 बजे तक लेट फाइन के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट-04-01-2024 से 06-01-2024 तक( रात 11 बजे तक) इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई इस पोस्ट के लिए कोई भी उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है. जिसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10वीं कक्षा की परीक्षा की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए क्या होनी चाहिए उम्र सीमा इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. कैसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट पर सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) ली जाएगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद जॉब लेटर दिए जाएंगे. सिर्फ ऑन-लाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा फॉर्म इस पोस्ट के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. जिसमें  असमिया, बंगाली,गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है. कितना लगेगा आवेदन फीस इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जाति (एससी) से संबंधित उम्मीदवार,अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.