SSC Recruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट लद्दाख के लिए कई वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से इन पदों (SSC Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू हुई थी और आवेदन करने की लास्ट डेट 12 अप्रैल है. SSC Recruitment: इन पदों पर होगी भर्ती यह भर्ती अभियान के तहत 205 पोस्ट भरें जाएंगे. उम्मीदवार 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून-जुलाई 2022 में आयोजित की जाएगी. SSC Bharti के लिए याद रखने वाली महत्वपूर्ण तिथियां उम्मीदवारों के लिए 24 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन की लास्ट डेट 12 अप्रैल है. SSC Bharti के लिए आवेदन शुल्क इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रुपये है. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (PWBD) और आरक्षण के लिए योग्य पूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. SSC Bharti के लिए अन्य जानकारी SSC सिलेक्शन पोस्ट भर्ती के तहत, मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन और उससे ऊपर के स्तर की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता वाले पदों के लिए ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू से युक्त तीन अलग-अलग कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं होंगी. स्किल टेस्ट जैसे टाइपिंग/डाटा एंट्री/कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा आयोजित की जाएगी. डॉक्यूमेंट्स की जांच क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा की जाएगी. जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा. यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन SSC Recruitment 2023 के लिए अप्लाई करने का लिंक SSC Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन