SSC CHSL Jobs 2024: क्या आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं? भारत सरकार 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) का सुनहरा मौका लेकर आयी है. नौकरी के लिए नोटिफिकेशन 1 अप्रैल पहले जारी कर दिया गया था. लेकिन इसके लिए आवेदन अब शुरू हो गए हैं.  कर्मचारी चयन आयोग 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका लेकर आयी है.

आवेदन की लास्ट डेट 2 अप्रैल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारी चयन आयोग ने 1 अप्रैल पहले SSC CHSL परीक्षा 2024 को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके लिए आवेदन 2 अप्रैल से शुरू  हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 1 मई है. नोटिफिकेशन में परीक्षा की डेट अनाउंस नहीं की गई है.  आवेदन से पहले एक बार आधिकारिक वेबाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SSC CHSL परीक्षा 2024 के लिए बदली आवेदन प्रक्रिया

इस बार अप्लाई करने लिए लाइव फोटो लिया जा रहा है. इससे पहले तक आपको पहले से ली हुई फोटो अपलोड करनी होती थी. तस्वीर लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. फोटो लेने से पहले ये ध्यान रखें कि आप जहां फोटो ले रहे हो वहां अच्छी रोशनी हो. इसके साथ ही सादा बैकग्राउंड रखना जरूरी है. फोटो लेने से पहले ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि आपका कैमरा आंखों के लेवल पर हो. फोटो लेते समय कैप, मास्क या चश्मा न पहनें.

इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई

इस वैकेंसी के लिए 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

इस पोस्ट को अप्लाई करने के लिए क्या है आयु सीमा?

इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.

कितना देना होगा आवेदन फीस?

इस पोस्ट के लिए आवेदन फीस आपको  100 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिलाओं और एक्स सर्विसमेन को फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

कितनी मिलेगी सैलरी

इस पोस्ट पर अप्लाई  करने वाले उम्मीदवारों को 19,900 से लेकर 81,100 रुपए प्रतिमाह देना होगा.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको आधिकारिक वेबाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

CHSL क्या है?

CHSL का फुल फॉर्म  है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल. इसे CHSL परीक्षा भी कहते हैं. इस परीक्षा का आयोजन स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कराता है. इसके जरिए केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में  सरकारी नौकरी मिलती है.