SEBI Recruitment 2022: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) सूचना प्रौद्योगिकी स्ट्रीम के लिए अधिकारी ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्तियां निकाली है. सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करते समय उन्हें बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. यह भर्ती ऑफिसर ग्रेड-ए (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिए होनी है, लिहाजा अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़कर ही आवेदन करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवदेन की प्रकिया 14 जुलाई यानी बीते हुए कल से शुरू कर दी गई है. इन पदों आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 रखी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए योग्यताओं को पूरा करने के बाद ही इसे भरने के लिए मान्य माने जाएंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

जानें शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता होनी चाहिए. इसके साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होना भी जरूरी है. 

इतनी होगी सैलरी, जानें आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने वाले जेनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये देने होंगे. सैलरी की बात करें तो ग्रेड ए में अधिकारियों का वेतनमान 44500-2500(4)-54500-2850(7)-74450-EB-2850(4)-85850- 3300(1)-89150 (17 वर्ष) है. सेबी की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए फेज-1 परीक्षा और फेज-2 के पेपर-1 का आयोजन 27 अगस्त, 2022 को किया जाएगा. जबकि फेज-2 के पेपर-2 की परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को किया जाएगा.

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले सेबी की आधिकारिक वेबसाइट sebi.gov.in पर जाना होगा. यहां करियर के आप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर नौकरी से संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद अपने सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इसके बाद आवेदन शुल्क भरना होगा. इस तरह ऑनलाइन जॉब के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.